भारत माता आंग्ल माध्यम शाला में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन- भारत संपर्क

0
भारत माता आंग्ल माध्यम शाला में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन- भारत संपर्क






आज भारत माता आंग्ल माध्यम शाला में वर्तमान सत्र के लिए इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को चार हाउस – ब्ल्यू, ग्रीन, रेड और येलो में विभाजित कर मतदान की प्रक्रिया से कप्तान और उप कप्तान चुने गए।

शपथ ग्रहण समारोह

शाला प्रबंधक फादर देवासिया मणिमला और प्राचार्य फादर सलीन ने चयनित सभी बच्चों को शपथ दिलाया। शाला के व्यायाम शिक्षक रेजीनल्ड पारेख ने शपथ पढ़ा। चयनित छात्र-छात्राओं ने अपने पद से संबंधित सभी कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ग्रहण की।

उद्देश्य और महत्व

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में मदद करना है। शाला प्रबंधन का मानना है कि इस तरह के आयोजन छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल को विकसित करने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं।

बधाई और शुभकामनाएं

शाला प्रबंधन ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फादर जितिन, सिस्टर जेसी और शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। हमें विश्वास है कि चयनित छात्र-छात्राएं अपने पदों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और शाला का नाम रोशन करेंगे ।


Post Views: 9



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …