खोरंगापारा में पुल क्षतिग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी- भारत संपर्क

0

खोरंगापारा में पुल क्षतिग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी

कोरबा। कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजना के खोरंगापारा में एसईसीएल के द्वारा 5 वर्ष पूर्व बनाए गए पुलिया का एक हिस्सा भारी बारिश में बह गया है। ग्राम पंचायत रंजना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों का गांव भी है। खोरंगापारा मोहल्ले में लगभग 40 परिवार निवासरत हैं व गांव में प्राथमिक शाला है। मूल ग्राम रंजना में माध्यमिक शाला हायर सेकेंडरी स्कूल भी शासन द्वारा संचालित है। 5-6 दिन पूर्व उक्त खोरंगा नाला पर बने पुलिया के ढह जाने के कारण गांव का पंचायत रंजना से संपर्क पिछले 5 दिनों से टूट चुका है। ग्रामीणों को जहां अपने दैनिक जीवन उपयोग की वस्तुओं की प्राप्ति के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और घुमावदार रास्ता भी नहीं है जिससे कि वे घूमकर आवश्यकता की वस्तुएं खरीद सकें। आवागमन के दौरान जान जोखिम भी डालकर मोहल्ले वासी दैनिक उपयोग की वस्तुएं रंजना में आकर क्रय करते हैं। प्राथमिक शाला खोरंगापारा की शिक्षिका जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ाने जाती हैं। प्राथमिक शाला तो ठीक लेकिन जिन बच्चों को माध्यमिक शाला जाना होता है, उनके लिए काफी परेशानी हो रही है और वह स्कूल जाना बंद कर दिए हैं। इसी तरह से ग्राम पंचायत रंजना से खोरंगा पारा आने वालों का भी फिलहाल सम्पर्क टूट चुका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा डर गए थे…लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय ऑलराउंडर पर बड… – भारत संपर्क| पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क| ‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क| Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क