प्रतिभावान छात्रों का किया गया सम्मान — भारत संपर्क



कोर एकेडमी, बिलासपुर द्वारा 12वीं CBSE बोर्ड एवं CUET 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ह्यूमैनिटीज़ (आर्ट्स) के छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल रेनवाल (पूर्व शिक्षा अधिकारी, कोटा), अध्यक्ष श्री संतोष तिवारी (निर्देशक व अभिनेता) एवं विशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक वर्मा (अनिल बिल्डकॉन) उपस्थित रहे। इस अवसर पर ईशा देवी तिवारी (96.8%) को CBSE सिटी टॉपर एवं युवराज वर्मा (cbse 96.2%) को CUET सिटी टॉपर (98.7%) के रूप में सम्मानित किया गया। अन्य मेधावी छात्रों में आराध्या पांडेय (92.6%), यश दुबे (89%), आराध्या सिंह (81.8%), प्रकृति शुक्ला (81.4%), देव करण राजपूत (79.2%) एवं समीत रात्रे (76.8%) शामिल रहे। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों, शिक्षकों व कोर एकेडमी को दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व अखिलेश्वर शर्मा, ह्यूमैनिटीज़ विभाग के प्रमुख प्रवीण अंचल व शिक्षकों आकाश मानवानी व अंजलि यादव द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्था के निर्देशक श्री ओमेश रेनवाल ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी का आभार वयक्त किया ।

Post Views: 1