ह्यूमिडिटी में लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, अपनाएं ये टिप्स

0
ह्यूमिडिटी में लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, अपनाएं ये टिप्स
ह्यूमिडिटी में लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, अपनाएं ये टिप्स

मानसून के लिए मेकअप टिप्सImage Credit source: Getty Images

मेकअप करना हर महिला का पसंद होता है. इससे लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद मिलती है. इसलिए कॉलेज, ऑफिस, पार्टी या फिर हर खास अवसर पर महिलाएं मेकअप जरूर करती हैं. लेकिन स्किन टाइप और मौसम के मुताबिक ही मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग करने की सलाह दी जाती है जैसे कि अब ह्यूमिडिटी का मौसम चल रहा है, जिससे मेकअप जल्दी खराब होने लगता है.

गर्मी या मानसून के मौसम में जब हवा में नमी ज्यादा हो जाती है, तो मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखना बहुत मुश्किल से कम होता है. पसीना, चिपचिपाहट और स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल आने के कारण मेकअप बहने या फैलने लगता है. ऐसे में इसे लंबे समय तक बनाएं रखने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.

चेहरे को सही से क्लीन करें

ह्यूमिडिटी के मौसम में मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए ऑयल-फ्री फेस वॉश का उपयोग करें. इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाएं. इसे पोर्स को टाइट करने और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. इसके बाद ऑयल-फ्री या मैटिफाइंग मॉइस्चराइजर का उपयोग करें, जिससे स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिले और चिपचिपाहट महसूस न हो.

प्राइमर का उपयोग जरूर करें

इसके बाद प्राइमर का उपयोग जरूर करें, क्योंकि इससे मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद मिलती है. इससे स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही गर्मी और नमी के मौसम में मैट फिनिश देने वाले प्राइमर का उपयोग करें, जिससे ऑयल को कंट्रोल करनें और मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने में मदद मिल सके.

Monsoon Tips And Tricks

मानसून के मौसम के लिए मेकअप टिप्स ( Credit : Getty Images )

सही प्रोडक्ट्स का उपयोग करें

इस मौसम में हैवी और क्रीमी का उपयोग करने और पसीना आने के कारण चिपचिपापन नजर आ सकता है. इसलिए वॉटर बेस्ड या मैट फिनिश वाले लाइटवेट फाउंडेशन का चयन करें. ह्यूमिडिटी के मौसम में बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइजर का उपयोग करना बेहतर है. जिससे नेचुरल लुक भी मिलेगा. इसके साथ ही कॉम्पैक्ट से मेकअप को सेट करें, खासकर के टी-जोन जैसे कि माथा, नाक और ठोड़ी के पास इसे जरूर लगाएं क्योंकि यहां पर ज्यादा पसीना और ऑयल आता है.

ये भी पढ़ें: सावन और हरियाली तीज के लिए मोर मेहंदी के डिजाइन, देखें फोटो

वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स

आंखों और लिप मेकअप के लिए वाटरप्रूफ आईलाइनर, लिपस्टिक और मस्कारा का उपयोग करें. इससे पसीने या फिर बारिश के कारण मेकअप फैलेगा नहीं. मैट लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है और स्मज प्रूफ भी होता है. इसके साथ मेकअप सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें. अपने साथ में ब्लॉटिंग पेपर , टिशू और ब्लॉटिंग पेपर को अपने साथ रखें. अगर चेहरे पर पसीना या ऑयल नजर आए, तो इसे हल्के हाथों से पोछें. इससे मेकअप खराब नहीं होगा और एक्स्ट्रा ऑयल भी निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें: सावन में पहनें बनारसी साड़ी, इन एक्ट्रेसेस के लुक से लें आइडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क| Smriti Mandhana Birthday: मां ने साइंस लेने से क्यों किया था मना? पढ़ें स्मृति…| कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, कहा- राजस्व प्रकरणों का निर्धारित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क