टीम इंडिया खत्म करेगी 35 साल का इंतजार, मैनचेस्टर में तब जाकर होगी जीत की न… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया खत्म करेगी 35 साल का इंतजार, मैनचेस्टर में तब जाकर होगी जीत की न… – भारत संपर्क

क्या गिल और जायसवाल खत्म करेंगे 35 साल का इंतजार?Image Credit source: PTI
इंग्लैंड के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड एक बार फिर भारत और इंग्लैंड की टक्कर का गवाह बनने वाला है. ये वो मैदान है, जहां पिछले कुछ सालों से दोनों देशों के बीच मुकाबला नहीं हुआ है. मगर साथ ही ये वो स्टेडियम भी है, जो टीम इंडिया के लिए अच्छा भी साबित नहीं हुआ है. टेस्ट क्रिकेट में तो भारतीय टीम यहां एक भी मैच नहीं जीत पाई है. मगर हार-जीत तो दूर, भारत की ओर से इस मैदान पर 3 दशकों से कोई शतक भी नहीं लग सका है.
मैनचेस्टर के इस मैदान पर भारतीय टीम और इसके फैंस की सबसे ताजा याद बहुत अच्छी नहीं रही है. टीम इंडिया ने यहां पिछला बड़ा मुकाबला वर्ल्ड कप 2019 में खेला था. ये उस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था, जिसमें भारतीय टीम को दिल तोड़ने वाली शिकस्त मिली थी. हालांकि, उस वर्ल्ड कप में ही टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत भी दर्ज की थी, जिसमें रोहित शर्मा ने एक लाजवाब शतक जमाया था. इसके बाद 2022 के वनडे मैच में ऋषभ पंत ने भी यहां शतक जमाया था.

1990 के बाद नहीं लगा है शतक
मगर वनडे क्रिकेट से अलग बात अगर टेस्ट क्रिकेट की करें तो ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया और इसके फैंस के लिए अच्छी यादें नहीं रही हैं. जीत तो यहां आज तक नसीब हुई ही नहीं है लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने भी इस मैदान पर काफी निराश किया है. मैनचेस्टर में पिछले 35 साल से शतक का सूखा देखने को मिला है. इस मैदान पर भारत की ओर से पिछला टेस्ट शतक 1990 में आया था. तब मैच की पहली पारी में भारत की ओर से कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने, जबकि दूसरी पारी में 17 साल के सचिन तेंदुलकर ने शतक जमाया था.
खत्म होगा लंबा इंतजार?
हालांकि, इसका दूसरा पहलू ये भी है कि 1990 के उस मैच के बाद इस मैदान पर दोनों टीम के बीच अगला टेस्ट 2014 में ही खेला गया था और इसमें भारतीय टीम को एक पारी और 54 रन से करारी शिकस्त मिली थी. उस मैच में भी भारत की ओर से 71 रन की सबसे बड़ी पारी तब के कप्तान एमएस धोनी ने खेली थी. उसके बाद फिर दोनों टीम के बीच यहां कोई मैच नहीं हुआ. इस मैदान पर पिछला टेस्ट 2021 की सीरीज में खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उसे टाल दिया गया था और फिर 2022 में एजबेस्टन में वो मैच खेला गया था. ऐसे में क्या 35 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में फिर कोई भारतीय बल्लेबाज अपने बैट को हवा में उठाएगा, ये देखने लायक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क| Smriti Mandhana Birthday: मां ने साइंस लेने से क्यों किया था मना? पढ़ें स्मृति…| कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, कहा- राजस्व प्रकरणों का निर्धारित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क