एटीएम में काली पट्टी लगाकर रकम निकालने वाले दो गिरफ्तार- भारत संपर्क

0

एटीएम में काली पट्टी लगाकर रकम निकालने वाले दो गिरफ्तार

कोरबा। जिले में डायल-112 की टीम ने एटीएम से पैसे निकालने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है। शातिर एटीएम में काली पट्टी लगाते थे। जिससे लोगों का पैसा अटक जाता था। बाद में वह पट्टी निकालकर पैसे निकाल लेते थे। यह मामला बालको थाना क्षेत्र का है।दरअसल, एटीएम ने पैसे निकालने की सूचना मिलते कान्स्टेबल मौके पर पहुंचे और दोनों शातिर को रंगे हाथों धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान यूपी के प्रतापगढ़ अचलपुर निवासी मोहम्मद अरफात शेख (21) और इशरत (25) के रूप में हुई है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बालको परसाभाटा स्थित हिटाची एटीएम को निशाना बनाते थे। पहले रेकी करते थे कि एटीएम सुनसान जगह पर है या नहीं और गार्ड की मौजूदगी की जांच करते थे। फिर एटीएम में आने वाले लोगों पर नजर रखते थे। आरोपी एटीएम के कैश निकलने वाली जगह पर काली पट्टी लगा देते थे। जब भी कोई पैसे निकालने आता, तो पट्टी की वजह से पैसे बाहर नहीं निकल पाता था। इस दौरान आरोपी खुद भी वहां खड़े रहकर दिखावा करते कि उनके साथ भी ऐसा ही हो रहा है। जब लोग चले जाते, तो शातिर पट्टी निकालते और पैसे लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये आरोपी कोरबा के अलावा चांपा, बिलासपुर, रायपुर और अन्य शहरों में भी इसी तरह की वारदातें कर चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क| अब पटना दूर नहीं! बिहार के किसी भी कोने से 3.5 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी,…| बेबीलॉन टावर में अग्नि दुर्घटना, मुख्यमंत्री श्री साय के…- भारत संपर्क| *पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील किया…- भारत संपर्क| स्थानीय उत्पादों को मिलेगा डिजिटल बाजार, आरएएमपी योजना के…- भारत संपर्क