निवेश मांगने पर गांधी छात्राओं पर बना रहा संबंध का दबाव — भारत संपर्क

0
निवेश मांगने पर गांधी छात्राओं पर बना रहा संबंध का दबाव — भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा छात्राओं के साथ निवेश के नाम पर ठगी और शारीरिक शोषण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने सेमिनार का सहारा लेकर छात्राओं से संपर्क साधा, उन्हें निवेश का लालच देकर रुपए ऐंठे और जब पैसे वापस मांगे गए तो होटल में बुलाकर अश्लील प्रस्ताव देने लगा। पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सेमिनार में रचा साजिश का जाल

तारबाहर घोड़ादाना स्कूल के पास रहने वाला साहिल गांधी, खुद को मोटिवेशनल स्पीकर और मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग फर्म का फाइनेंशियल एडवाइजर बताता है। 16 जनवरी को उसने शासकीय कृषि महाविद्यालय में एक सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार के बहाने उसने छात्राओं से संपर्क किया और उनका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद साहिल ने एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर छात्राओं को निवेश के लिए प्रेरित किया।

अच्छे रिटर्न का झांसा देकर लिया निवेश

आरोपी ने छात्राओं को झूठे सपने दिखाते हुए कहा कि एमआई लाइफस्टाइल कंपनी में निवेश करने पर उन्हें कम समय में अच्छा मुनाफा मिलेगा। इसी झांसे में आकर एक छात्रा ने अपनी सेविंग से 18,000 रुपए का निवेश कर दिया। एक अन्य छात्रा ने भी 5,000 रुपए दिए। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जब छात्राओं ने अपने पैसे वापस मांगे, तब असली चेहरा सामने आया।

होटल में बुलाकर किया अश्लील प्रस्ताव

रुपए लौटाने की मांग पर साहिल ने एक छात्रा को फोन कर होटल में मिलने के लिए बुलाया। छात्रा जब वहां पहुंची तो आरोपी ने उसे कहा कि पैसे तभी मिलेंगे जब वह शारीरिक संबंध बनाएगी। डरी-सहमी छात्रा तुरंत वहां से निकल गई और घर लौटकर चुप रही। बाद में उसने अपनी सहपाठी को घटना बताई, तो उसने भी खुलासा किया कि साहिल ने उससे निवेश कराया और पैसे मांगने पर अश्लील बातें शुरू कर दी थीं।

पीड़िताओं ने की हिम्मत, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

दोनों छात्राओं ने हिम्मत जुटाई और अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साहिल गांधी के खिलाफ ठगी और शारीरिक शोषण की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही आगे की जांच

सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने छात्राओं को सेमिनार के बहाने फंसाया और निवेश के नाम पर रुपए ऐंठे। बाद में शारीरिक संबंध का दबाव बनाया। इस मामले में और भी छात्राएं पीड़ित हो सकती हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके बैंक अकाउंट तथा कंपनी की सच्चाई खंगाल रही है।

क्या आप भी बने हैं शिकार? पुलिस से करें संपर्क

पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी अन्य छात्रा या व्यक्ति से भी साहिल ने निवेश कराया है या किसी तरह का दबाव बनाया है तो तत्काल थाने में शिकायत करें।

सेमिनार, मोटिवेशनल स्पीच और फाइनेंशियल एडवाइजरी के नाम पर चल रहे ऐसे फर्जी खेल ने छात्रों और अभिभावकों को चौंका दिया है। पुलिस ने छात्रों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर भरोसा न करने की सलाह दी है।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क| एयर टू एयर किल्स 104… कितना ताकतवर है अमेरिका का ‘महाबली’ फाइटर, जो चीन को पिलाएगा… – भारत संपर्क| तखतपुर पुलिस ने तेलंगाना से नाबालिग को कराया मुक्त, आरोपी…- भारत संपर्क