तखतपुर पुलिस ने तेलंगाना से नाबालिग को कराया मुक्त, आरोपी…- भारत संपर्क

0
तखतपुर पुलिस ने तेलंगाना से नाबालिग को कराया मुक्त, आरोपी…- भारत संपर्क






टेकचंद

तखतपुर। तखतपुर पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत तेरह माह से लापता नाबालिग बच्ची को तेलंगाना से सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपी युवक कौशल चतुर्वेदी (22 वर्ष), निवासी बराही को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 376 आईपीसी, पॉक्सो एक्ट, 363 व 366 के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जून 2024 में तखतपुर ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची अचानक लापता हो गई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर गुम इंसान दर्ज कर मामले की तलाश शुरू की गई थी। जांच में सामने आया कि बराही निवासी कौशल चतुर्वेदी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ तेलंगाना राज्य के रंगारेड्डी जिले में ले गया है।

आरोपी ने बीते एक वर्ष से अपना मोबाइल बंद कर रखा था जिससे लोकेशन ट्रेस करना संभव नहीं हो पा रहा था। पुलिस लगातार निगरानी में थी। हाल ही में जब आरोपी ने कुछ मिनटों के लिए अपना मोबाइल फोन चालू किया तो तखतपुर पुलिस को उसकी सटीक लोकेशन मिल गई।

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तेलंगाना राज्य के रंगारेड्डी जिले में स्थित एक फैक्ट्री में दबिश दी, जहाँ आरोपी और नाबालिग काम कर रहे थे। टीम ने बच्ची को सुरक्षित हिरासत में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर तखतपुर लाया गया।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने नाबालिग को झांसा देकर अपने साथ ले जाकर एक साल से दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन तलाश के तहत गुम हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत इस नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।


Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …| कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ करेगा 28 जुलाई से आन्दोलन का आगाज,…- भारत संपर्क| करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क