ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़: कोयला परिवहन में लगातार गिर रही भाड़ा दरों पर लगाम लगाने और उचित वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने आज साईं मंदिर परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिले भर से 200 से अधिक गाड़ी मालिक शामिल हुए, जहाँ बढ़ती महंगाई और घटती भाड़ा दरों को लेकर गंभीर चर्चा हुई।

घटती भाड़ा दरें, बढ़ती लागत: मालिकों की चिंता
संघ के सदस्यों ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा हर उद्योग का भाड़ा कम किया जा रहा है, जिससे गाड़ी मालिकों को अपने वाहन चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि बढ़ती महंगाई, ईंधन की कीमतों में उछाल और रख-रखाव की लागत में वृद्धि के बावजूद भाड़ा दरों में गिरावट आ रही है। इसका सीधा असर हजारों गाड़ी मालिकों की आमदनी पर पड़ रहा है। इसी समस्या के समाधान के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।

26 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी:
बैठक के बाद जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने घोषणा की है कि यदि 26 जुलाई से पिछले 2 साल से निर्धारित यूनियन भाड़ा दरें ट्रांसपोर्ट यूनियन की गाड़ियों को नहीं दी गईं, तो संघ एक वृहद आंदोलन शुरू करेगा। यह चेतावनी ट्रांसपोर्टरों पर दबाव बनाने और गाड़ी मालिकों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उमेश पटेल के नेतृत्व में खाद संकट पर खरसिया कांग्रेस का हल्ला बोल, हजारों किसानों के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क