वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क

0
वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क

बिलासपुर।
जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और संरक्षण के उद्देश्य से ‘सियान चेतना कार्यक्रम’ का भव्य आयोजन शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) की पहल पर आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित होकर वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की।

शाल और श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठजन एवं उनके परिजनों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा—

“वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से ही समाज की दिशा तय होती है। हमें उनकी सुरक्षा और देखभाल का दायित्व निभाना चाहिए।”

कार्यक्रम में उपस्थित रक्षित निरीक्षक श्री भूपेंद्र गुप्ता, चेतना मित्र गण तथा पुलिस परिवार के करीब 50 वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे।

वरिष्ठ नागरिकों से ली गई सलाह और अनुभव

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित कर उनके हालचाल पूछे, साथ ही उनके अनुभव और सुझाव भी सुने। उन्होंने कहा कि—

“सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन से वर्तमान पुलिस बल को बेहतर दिशा मिलेगी।”

वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और पुलिस विभाग द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी जो सम्मान दिया जा रहा है, उसके लिए खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह का सम्मान उन्हें आत्मीयता और अपनापन का अहसास कराता है।

वरिष्ठ नागरिक वटवृक्ष के समान – उनका संरक्षण आवश्यक

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित परिवारजनों से आग्रह किया कि वे अपने घर के बुजुर्गों का सम्मान और देखभाल करें, क्योंकि वरिष्ठजन समाज और परिवार के वटवृक्ष के समान हैं। उनके संरक्षण और सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है।

‘सियान चेतना’ से होगा सामाजिक जुड़ाव मजबूत

‘सियान चेतना’ कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों से संवाद बढ़ाना, उनके सुख-दुख में सहभागी बनना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस विभाग अब सीधे समाज के इन आधार स्तंभों से जुड़कर उन्हें सम्मान प्रदान कर रहा है।

इस प्रकार का आयोजन न सिर्फ़ सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मान देने का अवसर है, बल्कि इससे वर्तमान पीढ़ी को भी उनके अनुभवों से प्रेरणा लेने का मौका मिलता है।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील किया…- भारत संपर्क| स्थानीय उत्पादों को मिलेगा डिजिटल बाजार, आरएएमपी योजना के…- भारत संपर्क| CTET पर जल्द हो सकता है ऐलान, अब पढ़ा रहे कई टीचरों का भी है देना एग्जाम,…| डेड इकोनॉमी का राग गाने वाले डोनाल्ड ट्रंप से खुद पूरी नहीं हो पा रही कोई डेडलाइन – भारत संपर्क| तखतपुर में गौवंश वध और मांस बिक्री का मामला, दर्जन भर आरोपी…- भारत संपर्क