दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क

0
दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू दुनिया के कई पावरफुल लोगों को फोन लगाकर अपनी गलती के लिए माफी मांगी है. इनमें पोप और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रमुख हैं. नेतन्याहू की यह गलती इतनी बड़ी है कि अब इजराइल को डर है कि कहीं ईसाई वर्ल्ड में उसे घेर न लिया जाए.

दरअसल इजराइल ने गुरुवार को गाजा पर एक हमला किया था जिसकी चपेट में होली फैमिली गिरजाघर भी आ गया. यह गाजा का एक मात्र चर्च है. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 अन्य लोग घायल हुए थे. कैथलिक चर्च के अधिकारियों के मुताबिक इमारत का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. दावा किया गया है कि यह हमला इजराइली टैंकों ने किया था. यह हमला इजराइल की मुसीबत इसलिए भी बन गया है क्योंकि इस चर्च को गाजा और उसके आसपास के ईसाइयों में काफी मान्यता है. इस हमले के बाद इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और पोप लियो ने चिंता जाहिर की थी.

नेतन्याहू ने पोप को किया फोन

इजराइल के प्रधानमंती बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद शुक्रवार को पोप लियो से फोन पर बातचीत की. माना जा रहा है कि नेतन्याहू ने पोप से बातचीत में हमले पर अफसोस जताया, जिसमें तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद वेटिकन सिटी की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें बताया गया कि पोप ने गाजा में युद्ध विराम, और युद्ध समाप्ति के लिए अपनी अपनी दोहराई तथा फिलिस्तीनी क्षेत्र में नाटकीय मानवीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की.

ट्रंप से फोन पर की बात

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू को फोन कर गाजा में कैथोलिक चर्च पर हुए हमले पर बात की. व्हाइट हाउस की ओर इस बारे में पॉजिटिव रिस्पांस नहीं दिया गया. दरअसल गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च पर इजरायली हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जेरूसलम के लैटिन पैट्रिआर्केट ही इस चर्च की देखरेख करता था. व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग में जब इस बारे में ट्रंप की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो प्रवक्ता ने कहा कि इजराइली प्रधानमंत्री एक बयान जारी करने पर सहमत हो गए हैं. कैथोलिक चर्च पर हमला करना इज़राइलियों की एक भूल थी. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को यही बात बताई है.

Israel Attack On Gaza (1)

गाजा में तबाही. (फाइल फोटो)

मेलोनी ने जताई थी नाराजगी

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से भी चर्च पर किए गए हमले को लेकर इजराइल सरकार पर नाराजगी जताई गई थी, मेलोनी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि गाजा पर इजराइली हमलों में चर्च भी शामिल था. इजरायल के कई महीनों से नागरिक आबादी पर किए जा रहे हमले अस्वीकार्य हैं. कोई भी सैन्य कार्रवाई इजरायल के कार्यों को उचित नहीं ठहरा सकती.

इजराइल पीएम की ओर से जारी किया गया बयान

गाजा में चर्च पर हुए हमले को लेकर इजराइल के पीएम की ओर से भी बयान सामने आया है. पीएम कार्यालय की आरे से जारी किए गए इस बयान में कहा गया है कि गाजा में पवित्र चर्च पर इजराइल की मिसाइल गिरी हैं, इस क्षति के लिए इजराइल को अफसोस है, ये हमला गलती से किया गया है, इसकी जांच होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क| कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…