आज बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क

0
आज बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिख धर्म के आठवे गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व  19 जुलाई को
बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया जाएगा जिसमें गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से तीन दिवस कीर्तन समागम का आयोजन किया गया है जिसमें विशेष तौर से सुरेंदर सिंह सहज लुधियाना वाले द्वारा नीता प्रति 17 तारीख से लेकर 19 तारीख तक सुबह एवं शाम कीर्तन दरबार सजाया जा रहा है।

सिख धर्म के आठवें गुरु श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी सबसे कम आयु के गुरु थे जिन्होंने 5 साल की उम्र में ही गुरु गद्दी संभाली उन्होंने रोगियों के कई रोग कष्ट दूर किये जिसके कारण उनका दुख निवारण दाता भी कहा जाता है
पंजाबी सेवा समिति द्वारा हर साल यह पर्व बड़े ही श्रद्धा एवं भावना के साथ मनाया जाता है इस कड़ी में कल रात को एक विशेष निशुल्क स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें जरूरतमंदों को सहायता प्राप्त हो समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट भी वरताया जाएगा

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य पंजाबी युवा समिति पंजाबी सेवा समिति पंथ प्रचारक कमेटी खालसा सेवा समिति पंजाबी क्रिकेट क्लब अकाल विंग समिति गुरु तेग बहादुर साहिब समिति स्त्री सत्संग आदर्श महिला समिति श्री सुखमणि साहिब सर्कल गुरमत ज्ञान संस्था सभी का सहयोग है

निशुल्क स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित

पंजाबी सेवा समिति द्वारा 19 जुलाई को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड शिविर दयालबंद गुरुद्वारा में लगाया जा रहा है सिखो के 8 वे गुरु श्री हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पूरब जो कि हर साल की तरह बड़े हो धूम धाम से मनाया जा रहा है उस दिन पंजाबी सेवा समिति जो कि विगत 34 सालों से धार्मिक सामाजिक कार्यों का आयोजन करती आई है इस साल स्वास्थ सेवा का आयोजन कर रही है गुरु हर किशन साहिब जी जो कि 5 वर्ष की आयु में गुरु गदी मिल गई थी जब दिल्ली में चेचक और हैजा की महामारी आई तो गुरु साहिब ने निस्वार्थ सब की सेवा की ओर यही सेवा करते हुए 8 साल की आयु में चेचक हो जाने से उन्होंने ये शरीर त्याग दिया और इस मित्र मंडल संसार से उस अकाल पुरख के पास चले गए उनके गुरु पर्व के दिन पंजाबी सेवा समिति ने स्वास्थ्य एवं आयुष्मान शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें लाइफ केयर हॉस्पिटल के डाक्टरों के द्वारा निःशुल्क हृदय रोग न्यूरो और पेट संबंधी रोगों का इलाज किया जाएगा जिसमें ईसीजी लिवर लिपिड प्रोफ़ाइल यूरिक एसिड बी पी शुगर टी बी सिकिलसेल की जाँच की जायेगी और आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा जिन्हें भी आयुष्मान कार्ड बनवाना है वे अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर जरूर आये इस में रजिस्ट्रेशन के लिए आप समिति के अध्यक्ष अंशु अजमानी 8982444444 सचिव सोनू गांधी 9770400808 और कोषाध्यक्ष रणबीर सिंह 9993759995 में करवा सकते है शिविर का स्थान गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर और समय शाम 7 बजे से 10 बजे तक है


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharda University: शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की फीस कितनी है, कैसे मिलता है…| EXCLUSIVE: हाजी अली टू दुबई… ED की रडार पर छांगुर बाबा के करोड़ों का ‘काल… – भारत संपर्क| बिहार: बिजनेस में घाटा, लाखों का कर्ज…सह नहीं पाया परिवार, एक ही परिवार…| क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद रग्बी चैंपियनशिप का फाइनल, 19 साल के कप्तान की बात… – भारत संपर्क| किचन में मौजूद ये चीजें हैं ‘साइलेंट किलर’, तीसरी तो भारतीयों की सबसे फेवरेट