महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की शिकायतों पर क्या…- भारत संपर्क



बिलासपुर-बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आज महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े से बजट सत्र में दिए जवाब के संदर्भ में पूछते हुए जानकारी मांगी की बिलासपुर जिले में महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों से दुर्व्यवहार के प्रकरणों में जांच कहां तक पहुंची है और क्या कार्रवाई की गई है।
विधायक श्री शुक्ला ने पूछा की
जिला बिलासपुर में महिला अधिकारियों/कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की प्राप्त शिकायत के संदर्भ में विधानसभा के फरवरी मार्च, 2025 सत्र में दिनांक 11 मार्च, 25 की प्रश्नोत्तरी सूची में अंकित अतारांकित प्रश्न संख्या 45 (क्र-1749) के उत्तर में पाँच प्रकरणों में कार्यवाही प्रक्रियाधीन होना बताया गया था? क्या उक्त प्रकरणों में जांच की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है? यदि नहीं तो कारण बताएं? यदि उक्त पाँच प्रकरणों में जांच की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई हो तो जांच में क्या पाया गया? जांचकर्ता अधिकारी के नाम एवं पदनाम बताएं? प्रकरणों में दोषियों पर क्या-क्या कार्यवाही की गई? दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के नाम, पदनाम सहित जानकारी उपलब्ध करावें? इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जवाब दिया कि जाँच की गयी है। उपरोक्त पाँच प्रकरणों में से 02 प्रकरणों पर कार्यवाही की जा चुकी है, 02 प्रकरण पर मानननीय न्यायालय में विचाराधीन है एवं 01 प्रकरण आंतरिक शिकायत समिति द्वारा जाँच की गई। शिकायतकर्ता के द्वारा उक्त समिति के कार्यवाही से संतुष्ट नहीं होने के कारण स्थानीय शिकायत समिति में प्रकरण दर्ज किया गया है एवं स्थानीय शिकायत समिति में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में संचालित जर्जर आँगनबाड़ी केंद्रों के संदर्भ में सवाल पूछा कि
फरवरी-मार्च, 2025 सत्र के दिनांक 4 मार्च, 25 की प्रश्नोत्तरी सूची में अंकित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जर्जर आंगनबाड़ी भवनों के संबंध में पूछे गए अतारांकित प्रश्न संख्या 40 (क्र-1020) के उत्तर में 130 आंगनबाड़ी भवन मरम्मत योग्य होने एवं 23 आंगनबाड़ी भवन जर्जर अवस्था में होने तथा जर्जर 23 आंगनबाड़ी भवनों को डिसमेंटल करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होना बताया गया था। क्या उक्त 23 आंगनबाड़ी भवनों को डिसमेंटल कर दिया गया है? यदि नहीं तो कारण बताएं? (ख) आंगनबाड़ी भवनों को डिसमेंटल करने की क्या प्रक्रिया/नियम/दिशानिर्देश हैं? 130 आंगनबाड़ी भवनों में कितने भवनों का मरम्मत कार्य कर दिया गया है? कितने भवनों का मरम्मत कार्य शेष है? मरम्मत कार्य में कितनी राशि का व्यय संभावित है? मरम्मत कब तक पूर्ण कर ली जावेगी? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि डिसमेंटल करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। वित्तीय अधिकार पुस्तिका भाग-1 खण्ड-1 (10) में दिये गये प्रावधान अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग की सलाह पर नियमानुसार भवनों को निष्प्रयोजित करने की कार्यवाही की जा सकती है। 130 भवनों में से किये गये मरम्मत कार्य की संख्या निरंक है। तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर मरम्मत कार्य की राशि निर्धारित होती है। आंगनबाड़ी भवन मरम्मत की स्वीकृति वित्तीय संसाधनो की उपलब्धता के आधार पर दी जाती है। निश्चित समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
इसके अलावा बेलतरा विधायक ने खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल से पूछा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कितने उचित मूल्य के राशन दुकान/गोदाम संचालित हैं? कितने भवनयुक्त, कितने भवनविहीन हैं? कितने दुकान/गोदाम भवन जर्जर हैं? वर्ष 2023 से जून, 2025 तक कितने गोदाम / दुकान के निर्माण की स्वीकृति हुई है? कितने दुकानों/गोदामों का निर्माण हो चुका है एवं कितने शेष हैं? भवनों के निर्माण तथा जर्जर भवनों की मरम्मत कब तक करा ली जावेगी? कितनी गोदाम/दुकानें डिसमेंटल योग्य हैं? इन भवनों का डिसमेंटल कब तक करा लिया जावेगा?
खाद्य मंत्री ने बताया कि इनमें से 65 उचित मूल्य दुकानों में स्वयं के दुकान सह गोदाम है तथा 32 उचित मूल्य दुकानों में स्वयं के दुकान सह गोदाम भवन नहीं है। विधानसभा क्षेत्र में जर्जर उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन नहीं है। वर्ष 2023 से जून 2025 तक बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 04 उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण स्वीकृत किया गया है। इनमें से 03 उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है तथा 01 उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन निर्माणाधीन है। शेष प्रश्नांश उपस्थित नहीं होता। (ख) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के डिसमेंटल योग्य उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन की संख्या निरंक है। शेषांश के संबंध में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।
Post Views: 2