स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का यूट्यूब से…- भारत संपर्क

0

स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का यूट्यूब से होगा सीधा प्रसारण, 16 टीम ले रही हिस्सा

कोरबा। प्रेस क्लब कोरबा के तत्वधान में स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का आगाज 17 फरवरी से शहर के घंटाघर मैदान में होगा। प्रतियोगिता के लीग मैच में कलेक्टर-11, पुलिस-11, बालको-11, एनटीपीसी-11, मेयर-11, नगर पालिक निगम-11 समेत अन्य विभाग एवं औद्योगिक उपक्रमों की कुल 16 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी के अलावा विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार केपीसी लाइव यूट्यूब के जरिए प्रतियोगिता में होने वाले प्रत्येक मैच के हर पल का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिसे कोई भी घर बैठे मोबाइल पर देख सकता है। इसके लिए लिंक पर क्लिक और सब्सक्राइब करना करना होगा। उल्लेखनीय है कि अंचल के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय केशव लाल मेहता जी की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा विगत 18 वर्षो से उक्त प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन घंटाघर मैदान में हो रहा है।आयोजन का यह 19वां वर्ष है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैठक में व्लादिमीर पुतिन का दिमाग पढ़ने के लिए ट्रंप किसके संपर्क में थे? – भारत संपर्क| Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज,… – भारत संपर्क| वाह यूपी पुलिस! महिलाओं का गला पकड़ा, लाठियों से पीटा; सड़क पर दिखाई बर्बरत… – भारत संपर्क| साली को जीजा से प्यार, पति को छोड़ रहने लगी साथ; बहन बोली- मुझे कोई दिक्कत…| IPL Trading Window: संजू सैमसन को लपकने के लिए कूदी KKR, राजस्थान को बताए 2… – भारत संपर्क