Viral Video: आंटी ने अंकल के डांस पर बनाया अलग ही सीन, मटरगस्ती करते पतिदेव की बना दी…


कपल ने मजेदार तरीके से किया डांस Image Credit source: Social Media
रील्स का क्रेज ऐसा है कि लोगों के सिर चढ़कर उसका जादू बोलता है और ऐसा सिर्फ यूथ के साथ नहीं बल्कि बुजुर्गों के साथ भी बराबर देखने को मिलता है. इसके कई उदाहरण लोगों के बीच आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने जहां एक अंकल मजे से रील बना रहे होते हैं और लेकिन पास बैठा एक बंदा उसके साथ खेल कर जाता है. जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को जमकर एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं.
आपने एक चीज बड़ी कॉमन सोशल मीडिया पर नोटिस किया होगा कि कपल के वीडियोज में पत्नियां डांस करती थी और बेचारे पति खड़े होकर बीवियों के वीडियो को शूट करते, लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया…वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां एक पति मजे से डांस कर रहा होता है तो वहीं पत्नी उसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रही होती है और इस पूरे नजारे को पास बैठे बंदे ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर आते ही लोगों के बीच वायरल हो गया.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक अंकल जानू मेरी जान गाने पर शर्ट-पैंट पहनकर ठुमके लगा रहे होते हैं. जहां एक अंकल दिल खोलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पत्नी बिना किसी शिकायत के प्यार से रील बना रही होती हैं. मजे की बात तो ये है कि अंकल के डांस स्टेप्स ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप यकीन मानिए अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. हालांकि वीडियो में चाहे कुछ भी हो लेकिन इसे देखने के बाद यकीन मानिए आपका दिन भी बन जाएगा.
इस क्लिप को इंस्टा पर @kanpur_ka_ghumakkad_launda नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि भाई कुछ भी कहो अंकल अपने जीवन के मजे ले रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस तरीके पब्लिक प्लेस पर कौन डांस करता है भाई. एक अन्य ने लिखा कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर में अंकल जीवन के मजे ले रहे हैं.