इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क

0
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क

चौथे टेस्ट से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी! (फोटो- PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वहीं, टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे भी चल रही है. इस सब के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं होगा. ये खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
चौथे टेस्ट से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी!
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड रहा है. हाल ही में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शदीप चोट के चलते इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होगा, जो टीम के लिए एक बड़ा झटका है. हालांकि, अर्शदीप सिंह को इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

अर्शदीप सिंह को यह चोट मैनचेस्टर में प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी, जब वे नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे. साईं सुधाकरन की ओर से मारे गए एक शॉट को रोकने की कोशिश में उनके बॉलिंग हाथ पर कट लग गया था. इस घटना के बाद मेडिकल टीम ने तुरंत उनकी स्थिति की जांच शुरू की, उनके हाथ में टांके लगाए गए हैं. एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , ‘उनके हाथ में टांके लगे हैं और वह चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. भारतीय टीम देखेगी कि वह पांचवें टेस्ट के लिए तैयार हैं या नहीं.’
आकाश दीप के खेलने पर भी सस्पेंस
दूसरी ओर आकाश दीप की उपलब्धता पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि वह कमर में दर्द से जूझ रहे हैं. आकाश दीप ने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले भारतीय टीम की ओर से आयोजित नेट सेशन में गेंदबाजी नहीं की थी. वहीं, टीम इंडिया पहले से ही विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट को लेकर चिंतित है. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की लेग साइड की ओर जाती गेंद को पकड़ने की कोशिश में उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग भी नहीं की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुला सीवर या गड्ढा दिखने पर कहां करें शिकायत? बारिश में कैसे टलेगा खतरा – भारत संपर्क| Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन| *बगैर डाॅक्टर पर्ची के नशीला दवाई बेचते पाये जाने पर मेडिकल दुकान संचालकों…- भारत संपर्क| वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत – भारत संपर्क| तेरे दादा की सड़क है… बाइक हटाने पर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने घर में घुसक… – भारत संपर्क