‘सैयारा’ की एक्ट्रेस अनीत पड्डा की ये तस्वीरें देखी हैं आपने, स्टाइल है कुछ ऐसा

अनीत पड्डा का ये लुक उनके 21वें बर्थडे का है, जिसमें वो ब्लैक कलर की शाइनी फैब्रिक वाली स्ट्रैपी बॉडी फिटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिमसें हाई स्लिट भी दिया गया है. एक तस्वीर में उन्हें केक को निहारते देखा जा सकता है तो वहीं वह गिटार बजाती भी नजर आ रही हैं.