लोन पर लिया महंगा मोबाइल, चोरी होने के बाद भी भर रहा था EMI… परेशान युवक … – भारत संपर्क

0
लोन पर लिया महंगा मोबाइल, चोरी होने के बाद भी भर रहा था EMI… परेशान युवक … – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने लोन पर एंड्रॉयड फोन लिया था. फोन की कुछ ईएमआई पे करने के बाद उसकी आर्थिक हालत पहले से ज्यादा दयनीय हो गए, जिससे वह ईएमआई तक नहीं दे पा रहा था. फोन की किस्तों को ना चुका पाने और मानसिक दबाव के चलते युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
मामला कानपुर के थाना गोविंद नगर के दादा नगर लोकनायक कॉलोनी निवासी राकेश दिवाकर का है, जो मजदूरी करता था. परिवार में उसके अलावा उसकी एक पत्नी और बेटा है. दौड़ भाग की जिंदगी में राकेश ने कुछ पैसे जोड़कर 6 महीने पहले 24000 का एक मोबाइल किस्तों पर खरीदा था. इसके बाद डेढ़ महीने पहले उसका मोबाइल कहीं चोरी हो गया, लेकिन उसकी किस्त हर महीने उसे देनी पड़ रही थी. मोबाइल खोने के बाद उसे दूसरे महीने की किस्त जमा करनी थी.

मोबाइल खोने की वजह से तनाव में था युवक
राकेश के भाई राजेश ने बताया कि बीती रात से वह तनाव में था. आधी रात को खाना खाने के बाद वह अपनी मां के पास उसके होटल भी गया था. उसके बाद वह वापस बात कर कमरे में सोने चला गया. मोबाइल खो जाने के बाद से किस्त जमा करने को लेकर उसने परिवार में भी एक दिन चर्चा करी थी. परिवार वालों ने उसे यह कहकर शांत कर दिया था कि आखिरकार इतना महंगा मोबाइल फोन लेने की जरूरत क्या थी? वहीं राकेश ने कहा कि जो होगा देखा जाएगा, अब तो उसे किस्त भरनी ही है, जिसके चलते वह दूसरा मोबाइल भी नहीं ले पा रहा था.
काफी देर तक मां के पास बैठा रहा
राजेश ने बताया कि रात तक इधर-उधर टहलने के बाद वह मां के कमरे में गया और फांसी लगा ली. देर रात मां मुन्नी देवी जब होटल बंद करके घर लौटी तो उन्होंने देखा कि बेटे राकेश ने आत्महत्या कर ली है. मां मुन्नी ने बताया कि राकेश उसके पास देर शाम होटल आया था, उसके पास काफी देर बैठ रहा, लेकिन उसने कोई बात नहीं बताई. हमने कई बार उससे पूछा कि क्यों परेशान हो, लेकिन वो कुछ नहीं बोला और कुछ देर होटल पर बैठने के बाद वहां से चला गया. वहीं घटना के मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क| अपना टाइम आएगा, धैर्य रखें हर हिसाब होगा… ऑडियो मैसेज में शेख हसीना का यूनुस सरकार… – भारत संपर्क| टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और…- भारत संपर्क