राइस मिल की काटी गई बिजली- भारत संपर्क
राइस मिल की काटी गई बिजली
कोरबा। जिला प्रशासन की से बताया गया कि लखनपुर ग्राम में चावल मिलों द्वारा की जा रही प्रदूषण की शिकायत के संबंध में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मेसर्स अनुराग राइस मिल यूनिट-2, ग्राम लखनपुर तहसील कटघोरा में बिना अनुमति राइस मिल का संचालन किया जाता है। इससे जल और वायु प्रदूषण हो रहा है। पर्यावरणीय कानूनों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा राइस मिल के विरुद्ध क्लोजर डायरेक्शन जारी किया गया है। अनुपालन में विद्युत विभाग को पत्र लिखकर बिजली कनेक्शन काटने के लिए कहा है। विभाग ने राइस को मिल को भी काट दिया है।