आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को मैच हराने में नहीं छोड़ी कोई कसर, ऑस्ट्रेलिया … – भारत संपर्क

0
आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को मैच हराने में नहीं छोड़ी कोई कसर, ऑस्ट्रेलिया … – भारत संपर्क

ना बल्ले से चले, ना गेंद से दिखे असरदार (Photo: Stu Forster/Getty Images)
आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान पहले ही कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के पहले दो मुकाबले के बाद वो रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में इस सीरीज में उनके खेलने से रोमांच तो पैदा हुआ है मगर जमैका में खेले पहले T20 में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया, उसमें आंद्र रसेल की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. सीधी भाषा में कहें तो रसेल ने वेस्टइंडीज को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसा इसलिए क्योंकि ना तो इस मैच में उनका बल्ले से दम दिखा और ना ही गेंद से जौहर. नतीजा, ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
आंद्रे रसेल का नहीं चला बल्ला
अब सवाल है कि आंद्रे रसेल का कसूर क्या रहा? ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 189 रन बनाए मगर इसमें आंद्रे रसेल का योगदान 9 रन का भी नहीं रहा. हां उन्होंने 9 गेंदें जरूर खेलीं, जिस पर केवल 8 रन बनाए. मतलब आंद्रे रसेल बल्ले से बुरी तरह फेल रहे. जाते-जाते हर खिलाड़ी की तमन्ना अपनी छाप छोड़ने की होती है. मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 में आंद्रे रसेल के खेल में वो नजर नहीं आया.

वेस्टइंडीज की ओर से उसके T20 कप्तान शे होप और रोस्टन चेज दो सफल बल्लेबाज रहे. इन दोनों ने मैच में अर्धशतक जड़ा. शे होप ने 55 रन बनाए जबकि रोस्टन चेज ने 60 रन की पारी खेली. इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर ही वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 190 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब रही.
बल्लेबाजी के बाद गेंद से भी नाकाम रहे रसेल
अब ऑस्ट्रेलिया की टीम जब 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उम्मीद थी कि ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बल्ले की कसर को गेंदबाजी से मिटाएंगे. लेकिन, गेंद से भी नतीजा ढाक के तीन पात रहा. उलटे वो टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 2 ओवर में ही 37 रन लुटा डाले और कोई विकेट भी नहीं लिया.
ग्रीन के साथ डेब्यू करने वाले का धमाका, जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन और इस मैच से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मिचेल ओवन ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली. ग्रीन ने 51 रन बनाए तो मिचेल ओवन ने 50 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की स्क्रिप्ट लिखने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने 190 रन के लक्ष्य को 7 गेंद पहले ही 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या शी जिनपिंग कराएंगे पुतिन और ट्रंप की दोस्ती? बीजिंग में हो सकती है खास मुलाकात – भारत संपर्क| भूपेश के भ्रष्ट बेटे कौन से पद पर,जो कांग्रेस कर रही…- भारत संपर्क| *भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलवार से आरंभ होगा 100108 पार्थिव शिवलिंग पूजन…- भारत संपर्क| एक्टर बनने से पहले क्या करते थे सलमान खान? जैकी श्रॉफ की पिक्चर में किया था ये… – भारत संपर्क| ED का ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा, मेटा-गूगल के अधिकारियों को भेजा समन – भारत संपर्क