भोले की भक्ति में मस्त कांवड़िया, भजन पर दिखाए ऐसे मूव्ज; हो गया वायरल- Video

0
भोले की भक्ति में मस्त कांवड़िया, भजन पर दिखाए ऐसे मूव्ज; हो गया वायरल- Video
भोले की भक्ति में मस्त कांवड़िया, भजन पर दिखाए ऐसे मूव्ज; हो गया वायरल- Video

कांवड़िए ने किया गजब का डांस

सावन का महीना चल रहा है और जगह-जगह कांवड़ियों का जत्था भी देखने को मिल रहा है. कंधों पर भारी-भरकम कांवड़ और मुंह पर भोले का नाम. यही है कावड़ियों की असली भक्ति. कई किलोमीटर की यात्रा के बाद भी कांवड़ियों की चेहरे पर थकान शायद ही देखने को मिलती है. कांवड़ियों को ‘भोले’ कहा जाता है और माना जाता है कि यह भगवान शिव की भक्ति में ऐसे रमते हैं कि इन्हें फिर कुछ और बात की परवाह नहीं रहती.

कुछ ऐसा ही एक कांवड़िया इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल कांवड़िया अपने कंधे पर कांवड़ लिए है और एक भजन पर जबरदस्त डांस कर रहा है. जिसे देखकर सभी बस भोले की भक्ति और मस्ती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कांवड़िये ने ‘गणपति के पिताजी’ गाने पर जबरदस्त डांस किया है. उसके मूव्स देखकर इंटरनेट पर हर यूजर उसकी तारीफ करने को मजबूर हो रहा है.

किसने किया शेयर?

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @geetappoo नाम की यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि ‘सभी कांवड़ियों को गलत नही कहना चाहिए, कुछ शरारती तत्व होते हैं. इतनी भीड़ में लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं मज़े में… ये वाला भोला तो अपनी मस्ती में मस्त है.’ दरअसल पिछले दिनों कुछ खबरें सामने आई थीं जिसमें कुछ जगहों पर कांवड़ियों ने बवाल किया था लेकिन ऐसे इक्के-दुक्के केस ही सामने आए. ज्यादातर कांवड़िये तो भोले की भक्ति में मस्त रहते हैं.

यूजर्स कर रहे कमेंट

वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है कि असल में यही शिवभक्त है. वहीं एक अन्य यूजर डांस की तारीफ की और लिखा कि बहुत ही सुंदर नृत्य है. बता दें कि यह वीडियो कहां का है और डांस कर रहा व्यक्ति कौन है इसके बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. न ही हम इस वीडियो की किसी भी प्रकार से पुष्टि करते हैं. यह खबर वायरल होने के आधार पर बनाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर मोहम्मद सिराज की दो टूक, सिर्फ 6 शब्दों में द… – भारत संपर्क| Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने शिकार – भारत संपर्क| गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क