उस्लापुर स्टेशन पर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क




बिलासपुर। उस्लापुर स्टेशन के बाहर पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट करने वाले दो युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 20 जुलाई 2025 को प्रार्थी वंश शर्मा, निवासी गौरी गणेश कॉलोनी मंगला, अपनी स्कूटी उस्लापुर स्टेशन के बाहर पार्क कर रहे थे। इसी दौरान मोटर कार पार्किंग के संचालक ने स्कूटी को बाहर खड़ी करने पर आपत्ति जताई और विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि पार्किंग कर्मचारी राज मोहम्मद और उसके साथी विरेंद्र यादव ने गाली-गलौज करते हुए वंश शर्मा से मारपीट की।
घटना की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राज मोहम्मद (21 वर्ष), निवासी मस्जिद चौक राजकिशोर नगर, थाना सरकंडा और विरेंद्र यादव (23 वर्ष), निवासी वायरलेस कॉलोनी, थाना तारबाहर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 835/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। साथ ही आरोपियों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
Post Views: 7