वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन महिला इकाई बिलासपुर ने धूमधाम से…- भारत संपर्क

0
वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन महिला इकाई बिलासपुर ने धूमधाम से…- भारत संपर्क

वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन महिला इकाई बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा तिवारी के द्वारा सावन के पवित्र माह में ‘सावन झूला उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन और ब्राह्मण समाज बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन की जानकारी देते हुए वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन की महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा तिवारी ने बताया कि यह उत्सव हमारी समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को जीवंत रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मनाया जाता है, जिससे नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे।
श्रीमती प्रभा तिवारी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सावन मास के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सावन का मास भगवान शिव को समर्पित है । यह प्रकृति के सौंदर्य, हरियाली और नवजीवन का प्रतीक है। सावन मास में धरती पर चारों ओर हरियाली की चादर बिछ जाती है और वातावरण में एक अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह ऊर्जा हमारे मन को शांति और सकारात्मकता प्रदान करती है, जिससे हम आध्यात्मिक रूप से भी सशक्त महसूस करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि झूला उत्सव हमारी प्राचीन परंपरा का एक अभिन्न अंग है, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखता है। यह उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह आपसी सौहार्द, प्रेम और एकता का संदेश भी देता है। एक साथ मिलकर उत्सव मनाने से हमारे बीच की दूरियां मिटती हैं और आपसी संबंध प्रगाढ़ होते हैं। ऐसे आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और मूल्यों को गहराई से समझती कर प्रेरणा लेती है तथा उन्हें भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होती है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी गौरवशाली विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर पारंपरिक गीत-संगीत का भी शानदार आयोजन किया गया। महिलाओं ने सावन के मनमोहक लोकगीत गाए और लोकनृत्य प्रस्तुत किए, जिससे पूरा समस्त वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने सावन झूले का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और प्राकृतिक को ध्यान में रख कर मॉं के नाम एक पौधा उपहार दिया गया । इस सावन उत्साह की विनर श्रीमती दिव्या चतुर्वेदी और रनर नेहा श्रीमती नेहा शुक्ला जी रही । कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन प्रसादी का आनंद उठाया ।
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन बिलासपुर ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे पारंपरिक मूल्यों, आपसी सद्भाव और सामाजिक एकता को बढ़ावा मिल सके। यह फेडरेशन निरंतर ऐसे प्रयास कर रहा है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखें।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ आरती पांडे ने अहम भूमिका निभा कर श्रीमती प्रभा तिवारी का साथ दिया ।
आज के आयोजन में प्रमुख रूप से प्रभा तिवारी, डॉ. आरती पांडे, विमलेश तिवारी, दिव्या चतुर्वेदी, रेखा दुबे, अर्चना शुक्ला, शशि तिवारी, मनीषा मिश्रा, श्वेता पांडे, प्रेमलता दुबे, ऋचा दुबे, सुषमा पांडे, रश्मि चौबे, ज्योति तिवारी, ज्योति शुक्ला, संध्या शर्मा, साधना दुबे, प्रभा मिश्रा, नेहा शुक्ला, पिंकी पांडे, श्रुति भार्गव, श्रुति पांडे, श्वेता शुक्ला, गायत्री शुक्ला, अंशुल पांडे बॉबी, रेखा तिवारी, नंदिनी दुबे, बीना मिश्रा, रानी पांडे, रेनू तिवारी, करुणा तिवारी, पूर्णिमा दुबे आदि विप्रजन उपस्थित थे.


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस पर भी छाया Saiyaara का खुमार, ऐसे दे रहे आशिकों को चेतावनी – भारत संपर्क| भारत ही नहीं, सावन में इन चार देशों में भी नहीं खाया जाता है मांस – भारत संपर्क| *CM विष्णुदेव साय ने दी जशपुर जिले को 11 करोड़ 52 लाख रुपए की सौगात, तीन…- भारत संपर्क| Right Time To Eat Makhana: सुबह, दोपहर या शाम…किस समय मखाना खाना है फायदेमंद?…| मौलाना पर पत्नी की हत्या का आरोप, टॉयलेट क्लीनर पिलाने व…- भारत संपर्क