कांग्रेस का कार्यकर्ता ही संगठन की मजबूती है-शैलेश पांडे- भारत संपर्क



उदयपुर अधिवेशन में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का संकल्प पारित, पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने जीपीएम जिले में ली बैठक
बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर अधिवेशन में संगठन सृजन अभियान का संकल्प पारित किया गया था, जिसमें कांग्रेस संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की भागीदारी तथा अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग की भागीदारी को लेकर चर्चा की गई थी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का संगठन सृजन अभियान के तहत पूर्व विधायक शैलेश पांडे को जी पी एम जिले का प्रभारी बनाया गया है। आज पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कांग्रेस जनों की बैठक ली और कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की मजबूती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिशा निर्देश पर तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन पर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए जीपीएम जिले में सभी जिला अध्यक्षों तथा ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासी तथा पिछड़े वर्ग को संगठन में जिम्मेदारी देने तथा महिलाओं की 50% भागीदारी को लेकर राय सुमारी की गई है। उन्होंने कहा है कि उदयपुर अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जो संकल्प पारित किया है उसका पालन करने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मजबूती से जुटे हुए है। संगठन सृजन अभियान में समाज के सभी वर्गों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो और कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आज जीपीएम जिले में कांग्रेस जनों की बैठक लेने आए हैं। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दिशा निर्देश पर कल जीपीएम जिले में भी पेंड्रा मुख्य मार्ग में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी तथा कांग्रेस जनों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जन्मदिन पर आज कांग्रेस जनों ने केक काटकर उनके जन्मदिन की खुशियां मनाएं और संगठन को मजबूती के साथ संगठन में काम करने का संकल्प लियाहै। पूर्व विधायक के के ध्रुव ने भी कांग्रेस की बैठक को संबोधित किया। और आगामी समय में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए रायशुमारी की।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से गौरेला पेंड्रा मरवाही की बैठक में आज
सर्व श्री शैलेश पांडेय ,पूर्व मरवाही विधायक के के ध्रुव , जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव प्रदेश संयुक्त महासचिव मनोज गुप्ता , महिला जिला अध्यक्ष गाजमती भानू ,पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास,ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला अमोल पाठक , नगर पालिका अध्यक्ष पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान,टट शहर अध्यक्ष जयदत्त तिवारी ,वरिष्ठ कांग्रेस अशोक शर्मा जीशंकर पटेल ,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही राकेश मसीह ,.जैलेश सिंह, नारायण शर्मा जी,हरीश राय ,प्रफुल्ल प्रकाश, गिरिजरानी,विद्या राठौर, मंजू ठाकुर. श्वेता मिश्रा अजीत सिंह श्याम ,अमन शर्मा,रामरतन पेड्रो,पारस वासुदेव, वैभव तिवारी,सुभाष अग्रवाल,राहुल नागेश ,मनोज साहू,रेखा तिवारी,राजकमल गुप्ता,रवि राय,सादिक खान ,अमीर अली, आदि कांग्रेस जन शामिल थे
Post Views: 5