चीन, पाकिस्तान या अमेरिका…. सबसे बड़ा दुश्मन किसे मानते हैं भारतीय, आ गई लेटेस्ट… – भारत संपर्क

भारत हाल ही में पाकिस्तान के साथ एक भीषण संघर्ष से गुजरा है. जब पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला, पाक में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. साथ ही इसके बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों का भी भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस पूरे संघर्ष में सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं कई दूसरे देशों की भी भारत के खिलाफ दुश्मनी सामने आई.
भारत यूं तो हर देश से अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश करता है. लेकिन हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय नागरिक किस देश को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं. अमेरिका स्थित संस्था प्यू रिसर्च की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय भारत के लिए अमेरिका, चीन और पाकिस्तान में से किसी सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं.
कौन है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन?
प्यू रिसर्च के सर्वे में हिस्सा लेने वाले 2 फीसद भारतीयों ने अमेरिका को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन माना है. जबकि 33 फीसद भारतीय चीन को भारत के लिए सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा भारतीय पाकिस्तान को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं. इस सर्वे में हिस्सा लेने वालों में से 41 फीसद लोगों ने पाकिस्तान को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन माना है.
चीन और पाकिस्तान को क्यों मानते हैं भारतीय दुश्मन?
भारत आजादी के बाद से चीन से एक और पाकिस्तान से 4 युद्ध लड़ चुका है. पाकिस्तान और चीन दोनों ही भारत के क्षेत्रों पर अपना अधिकार जमाते हैं. साथ पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाने का काम करता रहा है. वहीं चीन भी भारत को घेरने के लिए समुद्र से लेकर कूटनीतिक मंचों तक अपना प्रभाव बढ़ाता रहा है. चीन हमेशा से UN जैसे मंचों पर पाकिस्तान का साथ देता आया है. हाल ही में हुए भारत पाक संघर्ष में भी चीन ने तुर्की और अजरबैजान की तरह पाकिस्तान की खुलके मदद की थी.