गोढ़ी में शराबबंदी की मांग हुई तेज, ग्रामीणों व जन…- भारत संपर्क
गोढ़ी में शराबबंदी की मांग हुई तेज, ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। गांव में शराबबंदी के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। शराबबंदी की मांग को लेकर सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम गोढ़ी में शराबबंदी व नशा मुक्त गांव बनाने की मांग तेज हो गई है। सरपंच व ग्रामीणों का कहना है कि जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढी में आए दिन चोरी, हुडदंग, मारपीट एवं घर घर में लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। अपराधिक मामलों के बढ़ने से गांव में अशांति फैली हुई है। गृहणी महिलाओं को अपना घर चलाना व अकेले में कहीं आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। हर घर कि महिलाएं अपने घर के आसपास बस्ती को नशा मुक्त एवं शराब बंदी होते हुए देखना चाहती है। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। जिससे उनका ग्राम गोढी नशा मुक्त एवं पूर्ण शराब बंदी वाला गांव बन सके। उन्होंने गांव में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।