Galaxy Z Fold 7 लॉन्च होते ही धड़ाम गिरी Galaxy Z Fold 6 की कीमत, ये है नया दाम – भारत संपर्क

0
Galaxy Z Fold 7 लॉन्च होते ही धड़ाम गिरी Galaxy Z Fold 6 की कीमत, ये है नया दाम – भारत संपर्क
Galaxy Z Fold 7 लॉन्च होते ही धड़ाम गिरी Galaxy Z Fold 6 की कीमत, ये है नया दाम

Samsung Galaxy Z Fold 6Image Credit source: सैमसंग

सैमसंग का सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च होने के बाद अब Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत हो गई है. न केवल कीमत में कटौती बल्कि इस फोन के साथ बढ़िया कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं. वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इस फोन को आईपी48 रेटिंग मिली हुई है, यही नहीं सिक्योरिटी के लिए इस फोन के पावर बटन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in India

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1 लाख 64 हजार 999 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ये फोन 22 फीसदी डिस्काउंट के बाद 1 लाख 27 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है.

Galaxy Z Fold 6 Price

(फोटो- अमेजन)

प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा आप अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5 फीसदी कैशबैक (प्राइम मेंबर्स) और 3 फीसदी कैशबैक (नॉन प्राइम मेंबर्स) का फायदा भी उठा सकते हैं. इसके अलावा इस हैंडसेट को बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है. अगर आप इस फोन को खरीदते वक्त पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 49200 रुपए तक की अतिरिक्त छूट का भी फायदा उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.3 इंच एचडी प्लस एमोलेड कवर डिस्प्ले और 7.6 इंच QXGA प्लस एमोलेड फ्लेक्स आउटर डिस्प्ले है. दोनों ही डिस्प्ले 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक का अडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
  • कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर कवर डिस्प्ले पर और 4 मेगापिक्सल का कैमरा इनर स्क्रीन पर मिलता है.
  • चिपसेट: इस फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है.
  • बैटरी: 4400 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 25 वॉट वायर्ड चार्ज सपोर्ट करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क| प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क| लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…| “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के तहत मोपका स्कूल में…- भारत संपर्क