Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क

0
Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क
Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें

Jio Vs AirtelImage Credit source: Freepik/File Photo

Reliance Jio और Airtel दोनों ही कंपनियों की प्रीपेड सिम चलाते हैं तो अगली बार रिचार्ज से पहले इस बात को जान लीजिए कि जियो का 629 रुपए वाला प्लान आपके लिए फायदेमंद है या फिर एयरटेल कंपनी का 649 रुपए वाले प्लान को खरीदने पर आपको फायदा होगा? हम आज इन दोनों ही प्रीपेड प्लान्स की तुलना करने वाले हैं, चलिए जानते हैं कि बेनिफिट्स के मामले में कौन किस पर भारी पड़ता है?

Reliance Jio 629 Plan

इस जियो प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं. 56 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ कुल 112 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. ये प्लान आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा बेनिफिट के साथ मिलेगा, कंपनी ने इस प्लान को ट्रू 5जी का नाम दिया है.

एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान Jio Unlimited Offer का भी बेनिफिट देता है, इस ऑफर के तहत 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल/टीवी का फ्री एक्सेस और 50 जीबी एआई क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64kbps कर दी जाएगी.

Airtel 649 Plan

रिलायंस जियो की तरह एयरटेल का ये प्लान भी हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस ऑफर करता है. 56 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ भी कंपनी कुछ अतिरिक्त फायदे देती है जैसे कि प्लान में मिलने वाला डेटा अगर खत्म भी हो गया तो भी आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा का बेनिफिट मिलता रहेगा. ये प्लान स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून और Perplexity Pro AI का फ्री एक्सेस देगा.

एयरटेल का ये रिचार्ज प्लान उन लोगों को पसंद आएगा जो लोग फ्री में एआई का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, क्योंकि एयरटेल के इस प्लान के साथ कंपनी एक साल के लिए 17 हजार रुपए का Perplexity Pro का फ्री एक्सेस दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…| महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क