कोरबा में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 134 युवाओं का प्राथमिक…- भारत संपर्क

0

कोरबा में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 134 युवाओं का प्राथमिक चयन

कोरबा। जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में जिला रोजगार कार्यालय, कोरबा द्वारा दिनांक 23 जुलाई 2025 को एक सफल प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। प्लेसमेंट कैम्प में कुल 9 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनके द्वारा विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों के लिए कुल 218 रिक्तियों हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इस कैम्प में कुल 248 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 134 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान आवेदकों का मूल्यांकन उनकी योग्यता, कार्यकुशलता एवं साक्षात्कार के आधार पर किया गया। वही इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्लेसमेंट कैम्प्स न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ते हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर अवसर भी सुलभ कराते हैं। भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखी जाएगी। कैम्प में सम्मिलित हुए युवाओं ने रोजगार के इस अवसर को सराहा और बताया कि इस प्रकार के शिविर उन्हें न केवल सही मार्गदर्शन देते हैं, बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक माहौल भी मिलता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…