बिलासपुर में अवैध महुआ शराब बिक्री पर पुलिस का प्रहार, दो…- भारत संपर्क



तखतपुर और कोटा पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तखतपुर थाना क्षेत्र के साल्हेकापा धनुवार पारा निवासी आकाश धनुवार (25) के पास से दो हरे रंग के प्लास्टिक जेरीकेन में भरी करीब 6.5 लीटर हाथ भट्ठी की कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 650 रुपए आंकी गई। वहीं कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम धनरास में राधेश्याम ध्रुवे (35) को पकड़ा गया, जिसके पास से 7 लीटर महुआ शराब कुल कीमत 1600 रुपए बरामद हुई।

दोनों मामलों में मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेड कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने नशे और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने प्रहार अभियान के तहत यह कार्रवाई की।
Post Views: 11