सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर नाबालिग बालक और…- भारत संपर्क

0
सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर नाबालिग बालक और…- भारत संपर्क






बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक और चोरी का माल खरीदने वाले व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी गया सोना, चांदी, नगद राशि और चोरी की रकम से खरीदा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

मामला 13 जुलाई 2025 का है, जब प्रार्थी कमलेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 22 वर्ष निवासी दैहान गिट्टी ने थाना सिरगिट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया था कि 12 जुलाई को वह अपने घर में ताला लगाकर सरकंडा गया था और 13 जुलाई की रात लौटने पर उसने पाया कि घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है तथा भीतर रखी लाल पेटी से सोना, चांदी और नगद रकम अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है।

रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। बालक ने बताया कि चोरी किए गए सोने-चांदी को उसने कीर्ति नगर निवासी व्यवसायी अभिषेक सोनी को बेच दिया था। बालक के कब्जे से पुलिस ने चांदी की बिछिया के दो नग, नगद 25 हजार रुपए और चोरी की राशि से खरीदा गया एक मोबाइल फोन जब्त किया।

पुलिस ने व्यवसायी अभिषेक सोनी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी का सोना खरीदने और उसे पिघलाकर एक टुकड़े में बदलने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके पास से करीब 21 ग्राम वजनी सोने का टुकड़ा भी जब्त कर लिया।

विधि से संघर्षरत बालक को परिजनों को सूचना देने के बाद माननीय बाल न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, व्यवसायी अभिषेक सोनी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सिरगिट्टी पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी के प्रकरण का खुलासा हो गया और प्रार्थी को उसका मशरूका वापस मिल गया।


Post Views: 11



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते| चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क