सोन नदी में बहकर लापता हुआ युवक- भारत संपर्क
सोन नदी में बहकर लापता हुआ युवक
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरीखुर्द निवासी राजेश मन्नेवार (32) सोन नदी में बहकर लापता हो गया है। उसके परिजन खोजबीन करने के बाद थाने में सूचना दर्ज कराई है। हरेली पर्व होने के कारण दोस्तों के साथ राजेश सोन नदी पर बने एनीकट की ओर गया था। एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। वह दोस्तों के साथ एनीकट के आसपास ही था। इसी दौरान अचानक शाम 5 बजे वह नदी में कूद गया। इसके बाद तेज बहाव में बह गया। जिसकी तलाश की जा रही है।