Flipkart Freedom Sale 2025: स्मार्टफोन पर हजारों रुपये बचाने का मौका, इस दिन… – भारत संपर्क

Flipkart एक बार फिर साल की सबसे बड़ी सेल में से एक Freedom Sale 2025 लेकर आ रह है. इस सेल का फायदा आपको अगस्त की शुरुआत में होने वाला है. इसमें सेल में आपको मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर्स मिलने वाले हैं. अगर आप स्मार्टफोन या कोई नया गैजेट खरीदने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है.
सेल कब शुरू होगी?
Flipkart ऐप के मुताबिक, ये सेल 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी. लेकिन Flipkart वेबसाइट पर सेल की शुरुआत 2 अगस्त 2025 बताई जा रही रही है. Flipkart जल्द ही इस पर क्लीयर डिटेल्स शेयर कर सकता है.
Plus और VIP मेंबर्स को मिलेगा खास फायदा
Flipkart ने कन्फर्म किया है कि Flipkart Plus और VIP यूजर्स को 24 घंटे पहले सेल का एक्सेस मिल जाएगा. इसके अलावा एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. Flipkart Super Coins के साथ 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है. सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर 15 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी हासिल किया जा सकता है. इस सेल में आपको एपल के आईफोन, सैमसंग और नंथिंग स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट की उम्मीद कर सकते हैं. इस सेल में आपको एक से बढ़कर एक डील ऑफर की जा सकती है.
सेल के दौरान मिलेंगे ये धमाकेदार ऑफर सेक्शन
Flipkart इस सेल में कुल 78 प्रोमोशनल विंडो लॉन्च करेगा. ये कोड अलग-अलग टाइम पर एक्टिव होंगे. Freedom Deals सबसे ज्यादा डिस्काउंट वाले ऑफर्स, Rush Hours ये लिमिटेड टाइम के लिए होंगे.
Tick Tok Deals ये हर घंटे बदलते डिस्काउंट हैं. इसके अलावा Exchange Offers जो पुराने प्रोडक्ट पर दिया जाते हैं. Bumper Hours सबसे ज्यादा डिमांड वाले प्रोडक्ट्स पर मिलता है. हालांकि इन सभी ऑफर की डिटेल्स ऑफिशियली अभी आना बाकी हैं.
कहां से करें शॉपिंग?
आप Flipkart की मोबाइल ऐप, वेबसाइट या Flipkart Authorised Store से इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप Plus Member नहीं हैं, तो आप रजिस्टर करके Early Access भी पा सकते हैं.
ध्यान रखें कि आप किसी भी डिस्काउंट वाले फेक लिंक पर क्लिक ना करें. किसी भी ऑफर का फायदा उठाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का ही सहारा लें.