Army Agniveer Result 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां…


आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट जारीImage Credit source: Getty Images
भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए जून-जुलाई में सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) आयोजित की थी और अब उसका रिजल्ट भी जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सभी जोन के रिजल्ट धीरे-धीरे जारी हो रहे हैं, तो कैंडिडेट अपने जोन के हिसाब से पीडीएफ फाइल खोलकर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं कि वो पास हुए हैं या नहीं.
आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई थी. इसका आयोजन 13 भाषाओं में किया गया था, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया शामिल हैं. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की थी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे गए थे. अभ्यर्थियों को आवेदन कैटेगरी के अनुसार एक घंटे में 50 प्रश्न या दो घंटे में 100 प्रश्न हल करने थे.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध ‘भारतीय सेना अग्निवीर सीईई रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
- सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें.
- रिजल्ट चेक करने के बाद पीडीएफ फाइल को सेव कर लें.
परीक्षा के बाद का प्रोसेस
अब इस भर्ती परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट देना होगा. पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा, जिसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़, बीम (पुल-अप्स), 9 फीट की लंबी कूद, और जिग-जैग बैलेंस शामिल हैं. पुरुषों को दौड़ के लिए 5 मिनट 30 सेकंड का समय मिलेगा, जबकि महिलाओं को 7 मिनट 30 सेकंड का समय दिया जाएगा. आगे के राउंड में जाने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है. फिर आखिरी राउंड में सभी पास कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट होगा और इसमें भी पास हो गए तो फिर इंडियन आर्मी मेरिट लिस्ट बनाएगी, जिसके आधार पर कैंडिडेट्स का चुनाव होगा.
Indian Army Agniveer Result 2025 For Charkhi Dadri Rally
सैलरी कितनी मिलेगी?
आर्मी अग्निवीरों की भर्ती भारतीय सेना में 4 साल के लिए की जाती है और इस दौरान उन्हें अच्छी सैलरी और सुविधाएं भी मिलती हैं. पहले साल में अग्निवीरों को 30 हजार रुपये महीना मिलता है, जिसमें से 9 हजार रुपये कॉर्पस फंड के लिए काट लिए जाते हैं, जिसमें 9 हजार रुपये सरकार की ओर से जोड़कर बाद में उन्हें दे दिए जाते हैं. इसी तरह दूसरे साल अग्निवीरों की सैलरी 33000 रुपये महीना हो जाती है, जो तीसरे साल में बढ़कर 36500 रुपये और चौथे साल में 40000 रुपये महीना हो जाती है.
ये भी पढ़ें: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड