1000 रन… केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले एशिया के सिर्फ दूसरे खिल… – भारत संपर्क

0
1000 रन… केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले एशिया के सिर्फ दूसरे खिल… – भारत संपर्क

केएल राहुल ने रचा इतिहास. (फोटो- pti)
भारतीय स्टार ओपनर केएल राहुल के लिए इंग्लैंड का दौरा अभी तक काफी शानदार रहा है. वह लगभग हर मुकाबले में रन बना रहे हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस मुकाबले की पहली पारी में 46 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी अपनी फॉर्म को जारी रखा. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने बिना खाता खोले 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल ने पारी को संभालने का काम किया और एक बार फिर 50 रन का आंकड़ा पार किया. इस मैच के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
केएल राहुल ने रचा इतिहास
केएल राहुल ने इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले सिर्फ सुनील गावस्कर ही कर सके थे. राहुल ने इस मैच के दौरान इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए बतौर ओपनर 1000 रन पूरे कर लिए. बता दें, वह सिर्फ दूसरे एशियाई ओपनर हैं जिसने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में सिर्फ 24 पारियों में ये कारनामा किया है. वहीं, गावस्कर ने 28 पारियों में 1152 रन थे. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी एशियाई ओपनर इंग्लैंड में ये कारनामा नहीं कर सका है.

इंग्लैंड में बतौर एशियाई ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर और केएल राहुल के बाद विजय मर्चेंट और सादिक मोहम्मद का नाम आता है. विजय मर्चेंट ने 11 पारियों में 527 रन और सादिक मोहम्मद 15 पारियों में 522 रन रन बनाए थे. हालांकि, राहुल ने अपनी लगातार अच्छी पारी से इन दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नया मानक स्थापित किया है. केएल राहुल के पार अब इस लिस्ट में सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ने का बड़ा मौका है.
जमकर चल रहा राहुल का बल्ला
केएल राहुल के लिए ये सीरीज अभी तक काफी यादगार रही है. बतौर ओपनर खेलते हुए उन्होंने हर एक मैच में रन बनाए हैं. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 42 रन और 137 रन की पारी खेली थी. वहीं, दूसरे मैच में 2 रन और 55 रन बनाए थे. फिर तीसरे टेस्ट में 100 रन और 39 रन की पारियां खेली थीं. अब मैनचेस्टर टेस्ट में भी उन्होंने टीम के लिए एक अहम पारी खेली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तालापारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों…- भारत संपर्क| “सुरक्षित सुबह” अभियान को मिला रहा व्यापारियों का समर्थन, मरिन ड्राइव रोड पर CS… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क| AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स – भारत संपर्क| मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते