अब WhatsApp की DP बनेगी Instagram या Facebook वाली फोटो! जानें नया फीचर क्या है – भारत संपर्क

अगर आप व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी अपडेट है. Meta अपने सोशल मीडिया ऐप्स को पहले से ज्यादा इंटीग्रेट करने की प्लानिंग कर रहा है. जल्द ही व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर आ सकता है. जिसमें आप अपनी Instagram और Facebook प्रोफाइल पिक्चर को डायरेक्ट WhatsApp पर सेट कर सकेंगे.
WhatsApp का नया प्रोफाइल पिक्चर सिंक फीचर?
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.25.21.23 में ये फीचर देखा गया है. कुछ बीटा यूजर्स को ये अपडेट मिल चुका है. संभावना है कि बाकी यूजर्स को आने वाले हफ्तों में ये फीचर मिल सकता है.
अभी तक WhatsApp यूजर अपनी प्रोफाइल फोटो कैमरा से क्लिक कर के, गैलरी से सेलेक्ट कर के, एवातार बनाकर या AI इमेज जनरेट करके लगा सकते थे. लेकिन अब दो नए ऑप्शन Instagram और Facebook भी ऑप्शन में दिखेंगे.
कैसे करेगा काम ये नया फीचर?
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा बस आपको WhatsApp प्रोफाइल सेटिंग्स में जाना होगा. Edit Profile Picture के ऑप्शन पर क्लिक करने पर दो नए ऑप्शन Instagram और Facebook शो हो जाएंगे.
अगर आपने अपने Meta अकाउंट्स WhatsApp, Instagram और Facebook को Meta Accounts Center में लिंक किया है तो आप डायरेक्ट इंस्टा या फेसबुक की डीपी WhatsApp पर अपलोड कर सकेंगे.
ये फीचर क्यों है खास?
कई बार आपको Instagram या Facebook की DP दोबारा डाउनलोड करनी पड़ती है या स्क्रीनशॉट लेना पड़ता है. जिसकी वजह फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है. इस फीचर से अब DP डायरेक्ट Meta प्रोफाइल से सिंक किया जा सकेगा बिना क्वालिटी लॉस के आप ये कर सकते हैं. इससे WhatsApp, Facebook और Instagram का यूजर एक्सपीरियंस और भी इंटीग्रेटेड और स्मार्ट बन जाएगा.
WhatsApp पर Instagram या Facebook की प्रोफाइल फोटो लगाने का नया फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो एक जैसी प्रोफाइल अपने सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर रखना चाहते हैं.