रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 26 जुलाई: रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक गोदाम से उर्वरक खाद समेत हजारों रुपये के सामानों की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राज्य में एनपीके खाद की कमी के कारण किसान पहले से ही परेशान हैं।
लैलूंगा थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, हर्षित सिंघानिया ने बताया कि खम्हार गांव स्थित उनके गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 24 जुलाई की रात 9 बजे से 25 जुलाई की सुबह 5:30 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गोदाम से 24 बोरी एनपीके उर्वरक, 11 बोरी पोटाश उर्वरक, 1 तिरपाल और 10 बोतल कृषि दवाई चुरा ली, जिसकी कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। लैलूंगा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एनपीके खाद की कमी से जूझ रहे किसान
एक ओर जहां चोरी की घटना हुई है, वहीं दूसरी ओर एनपीके खाद की कमी से किसान चिंतित हैं। राज्य शासन द्वारा एनपीके खाद की कमी के कारण किसानों को दूसरे खाद के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, लेकिन किसान इसका विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि धान की पैदावार के शुरुआती चरण के लिए एनपीके खाद की मांग अधिक है, लेकिन उन्हें यह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सहकारी समितियों में भी शुरुआती दौर में केवल 20 से 30 प्रतिशत एनपीके खाद ही उपलब्ध था, जिसके बाद अब वे किसानों को दूसरे खाद का उपयोग करने के लिए जोर दे रहे हैं। ऐसे में किसान धान की अच्छी पैदावार को लेकर चिंतित हैं।