राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…


आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव एक्शन में हैं. चुनाव से ठीक पहले लालू यादव ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. लालू यादव ने लगातार तेरहवीं बार अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद को संभालने के बाद नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी का भी गठन कर दिया है. खास बात यह कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि हाल तक प्रदेश राजद अध्यक्ष रहे जगदानंद सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो के इस कदम को एक अहम फैसले के रूप में देखा जा रहा है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाल तक बिहार प्रदेश राजद के अध्यक्ष रहे जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी सौंपी है. जगदानंद सिंह को भी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा महबूब अली कैसर और उदय नारायण चौधरी भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. खास बात यह कि अब तक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे शिवानंद तिवारी की छुट्टी कर दी गई है.
अब्दुल बारी सिद्दीकी सेक्रेटरी जनरल नियुक्त
लालू प्रसाद यादव की तरफ से शनिवार को जारी एक नोटिफिकेशन में पार्टी के अन्य सदस्यों और पदों की भी जानकारी दी गई है. पार्टी के सेक्रेटरी जनरल के पद पर अब्दुल बारी सिद्दीकी हैं जबकि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह हैं. इसके अलावा जनरल सेक्रेटरी के पद पर जयप्रकाश नारायण यादव, डॉक्टर नील लोहित दास, भोला यादव, ललित कुमार यादव, कुमार सर्वजीत, सैयद फैसल अली, अभय सिंह, सुखदेव पासवान, सुशीला मुराले, अनु चाको, बीनू यादव और रेणु कुशवाहा नियुक्ति की गई है.
वहीं पार्टी के सेक्रेटरी के पद पर यदुवंश कुमार यादव, डॉक्टर लाल रत्नाकर, भारत भूषण मंडल, कार्तिकेय कुमार सिंह, विजय वर्मा, संतोष कुमार जायसवाल, संजय ठाकुर, राजेंद्र राम, स्वीटी सीमा हेंब्रम और सुरेंद्र राम की नियुक्ति की गई है.
विभिन्न प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्तियां भी हुईं
इससे पहले उन्होंने पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति भी की. पार्टी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार पार्टी की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय किसान प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.
इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी की वरिष्ठ नेता कांति सिंह को राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा को दी गई है. इसी प्रकार पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ आदमी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जबकि बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे शिवचंद्र राम राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष होंगे.
बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह को बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा लालू प्रसाद ने बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह को राष्ट्रीय किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है. सुधाकर सिंह राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. वहीं राष्ट्रीय छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर नवल किशोर को नियुक्त किया गया है.
इससे पहले 5 जुलाई को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. इसके 20 दिन बाद लालू प्रसाद यादव ने अपनी नई टीम की घोषणा की है. सबसे अहम बात यह की एक शिक्षक को इस बार लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है. प्रोफेसर नवल किशोर यादव पेशे से शिक्षक हैं. उनको राष्ट्रीय छात्र प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.