915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क


संदीप रेड्डी वांगा और एनिमल
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने हिंदी सिनेमा में रिवेंज ड्रामा फिल्मों को लेकर एक नया डायनेमिक सेट किया है. कोई मानें या ना मानें लेकिन इस फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा देखने वाले दर्शकों को एक नया एक्सपीरियंस देखने को मिला है. संदीप वांगा ने जिस तरह कहा था कि वो दुनिया को दिखाएंगे कि खून खराबा क्या होता है, वो स्टैंडर्ड उन्होंने इस फिल्म से वाकई सेट किया है. इस फिल्म ने ना सिर्फ कई रिकॉर्ड्स तोड़े बल्कि कई सेट भी किए. वांगा की इस फिल्म पर आज भी कई जगह बहस होती है. लेकिन वांगा खुद अपनी फिल्म के बारे में क्या सोचते हैं, ये जानना हमेशा ही दिलचस्प रहा है.
संदीप रेड्डी वांगा को हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने के लिए जाना जाता है. वांगा हमेशा से ही जवाब देने वालों में से रहे हैं. अपनी खुद की फिल्म के भी क्रिटीक वो कई बार खुद ही बन जाते हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में वांगा ने बताया कि उनको एनिमल को लेकर सबसे बड़ा रिग्रेट क्या था?
वांगा को इस बात का अफसोस
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और उनकी आने वाली फिल्म ‘किंगडम’ के डायरेक्टर संग कैंडिड बातचीत में वांगा ने एनिमल को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म को लेकर किस बात का रिग्रेट है. वांगा ने बताया कि एनिमल का रनटाइम छोटा करने के लिए उन्हें प्रेशराइज किया गया था. ये उन्होंने फिल्म के थिएटर रिलीज के कुछ ही दिन पहले किया था. वांगा ने कहा कि मुझे आज भी इस बात का अफसोस है कि मैं उन सींस को बड़े पर्दे पर नहीं ला पाया. वांगा ने कहा कि एनिमल का फाइनल कट लगभग 3 घंटे 45 मिनट का था. इसके बाद जिस कट को उन्होंने सही समझा था उसका सही रनटाइम 3 घंटे 30 मिनट था.
फिल्म के वो 7 मिनट
वांगा ने आगे कहा कि प्रेशर में आकर उन्होंने फिल्म के 7 मिनट काट दिए थे, वो भी फिल्म की रिलीज के 7 दिन पहले. एनिमल की थिएटर रिलीज लगभग 3 घंटे की थी. वांगा ने कहा कि वो कट अच्छा था, लेकिन मुझे रिग्रेट है कि मैं उसे थिएटर में नहीं दिखा पाया. वांगा ने कहा कि वो फिल्म के वो कटे हुए 7 मिनट को वो नेटफ्लिक्स की रिलीज के वक्त डालना चाहते थे. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो वो अपने थिएटर वर्जन की तरह ही रन टाइम की थी. बात करें फिल्म की तो फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल जैसे कमाल के एक्टर्स भी थे.