अवैध शराब के खिलाफ कोनी पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क



बिलासपुर। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कोनी पुलिस ने तुर्काडीह बायपास रोड पर दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 38 पाव देशी प्लेन शराब कुल 6.840 लीटर कीमत 3040 रुपये जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस के अनुसार जिले में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में लगातार पेट्रोलिंग और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक राहुल तिवारी के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर शनिवार शाम 4.16 बजे तुर्काडीह बायपास रोड पर घेराबंदी कर दबिश दी। वहां खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पकड़कर पूछताछ की गई।
आरोपी ने अपना नाम दिनेश प्रजापति पिता छोटेलाल उम्र 43 वर्ष निवासी मौहारखार निरतु थाना कोनी बताया। उसके पास रखे सफेद प्लास्टिक बैग की तलाशी लेने पर उसमें 38 सीलबंद कांच की शीशियों में भरी 180-180 एमएल देशी प्लेन शराब मिली। जब्त शराब की कुल मात्रा 6.840 लीटर तथा कीमत लगभग 3040 रुपये आंकी गई। आरोपी के कृत्य को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध मानते हुए विधिसंगत कार्रवाई कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
Post Views: 11