चेतना-छात्र जागरूकता अभियान , सरकंडा कन्या शाला में जागरूकता…- भारत संपर्क

0
चेतना-छात्र जागरूकता अभियान , सरकंडा कन्या शाला में जागरूकता…- भारत संपर्क

बिलासपुर। यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा चलाए जा रहे “चेतना-छात्र जागरूकता अभियान” का आयोजन शनिवार को शहीद अविनाश शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, सरकंडा नूतन चौक में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, स्कूल प्राचार्या गायत्री तिवारी एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ।

विद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्राओं ने अतिथियों का तिलक, पुष्पवर्षा एवं आरती से स्वागत किया। इसके बाद एनसीसी व स्काउट गाइड बालिकाओं ने अतिथियों को मंच तक पायलटिंग कर पहुँचाया। माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।

छात्राओं को दिए गए कई सामाजिक संदेश

इस अवसर पर एएसपी रामगोपाल करियारे ने छात्राओं से कहा कि “बच्चे ही सबसे बेहतर जागरूकता दूत होते हैं, क्योंकि वे अपने माता-पिता और अभिभावकों को नियम पालन की जिद करवा सकते हैं।” उन्होंने यातायात नियमों में हुए नवीन बदलावों की जानकारी देते हुए उन्हें घर-घर तक पहुँचाने की अपील की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अनिल चौहान ने कहा कि “स्कूल स्तर से ही विधिक जानकारी दी जाए तो बच्चे अपराध से बच सकते हैं और दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं।”

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मिला संदेश

कार्यक्रम में छात्राओं ने यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, नारी जागरण, नशामुक्ति, मोबाइल लत से मुक्ति और बुजुर्गों के सम्मान जैसे विषयों पर नुक्कड़ नाटक, नृत्य व गीतों के माध्यम से प्रभावशाली संदेश दिए।

विशेषज्ञों और मास्टर ट्रेनरों ने महिला एवं बाल अपराध, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, सियान चेतना अभियान सहित सातों चेतना आयामों पर कार्यशाला लेकर छात्राओं के सवालों के जवाब दिए।

मानव श्रृंखला व यातायात रैली

कार्यक्रम के अंत में मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे ने सभी को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। इसके बाद छात्राओं व शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता रैली निकाली। रैली में छात्राओं ने हाथों में यातायात व सामाजिक संदेश लिखी तख्तियां लेकर नागरिकों को नियम पालन व अपराध से दूर रहने की अपील की।

गणमान्य जनों की विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या गायत्री तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से रोशनी पांडे, परिवहन विभाग से रामगोपाल यादव, यातायात मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडेय, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, आरक्षक हरवंश पटेल सहित शाला विकास समिति सदस्य, अभिभावक, नागरिक संगठन एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहीं।

चेतना अभियान के तहत जिले के प्रत्येक स्कूल में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को जागरूक करने की योजना बनाई गई है।


Post Views: 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा ने बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले ए… – भारत संपर्क| iPhone में कैमरा सेटिंग कैसे करें, अच्छी फोटो-वीडियो कैसे बनेंगी? – भारत संपर्क| जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली ता… – भारत संपर्क| Best Course: बीटेक कंप्यूटर साइंस या बीटेक डेटा साइंस, किसमें स्कोप ज्यादा?…| श्रावण मास का तृतीय सोमवार पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले…- भारत संपर्क