“सुरक्षित सुबह” अभियान को मिला रहा व्यापारियों का समर्थन, मरिन ड्राइव रोड पर CS… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
“सुरक्षित सुबह” अभियान को मिला रहा व्यापारियों का समर्थन, मरिन ड्राइव रोड पर CS… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़, 26 जुलाई 2025 – शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “सुरक्षित सुबह” अभियान के अंतर्गत नागरिक अब स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों की निगरानी में भी भागीदारी निभा रहे हैं। इसी क्रम में मरिन ड्राइव रोड स्थित CS ट्रेडर्स के संचालक श्री भूपेन्द्र साहू ने अपने संस्थान के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।

भूपेन्द्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मरिन ड्राइव क्षेत्र शाम के समय अपेक्षाकृत सुनसान रहता है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने अपनी दुकान में कैमरे लगाए हैं। उन्होंने बताया कि रायगढ़ पुलिस के आग्रह पर एक कैमरे का फोकस रोड की ओर किया गया है, जिससे किसी आपराधिक वारदात, दुर्घटना या संदिग्ध गतिविधियों की जांच में पुलिस को मदद मिल सके।
उन्होंने “सुरक्षित सुबह” को पुलिस की एक सराहनीय पहल बताते हुए शहरवासियों से भी अपील की कि वे अपने दुकानों और संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं और उनमें से कम से कम एक कैमरे का फोकस सार्वजनिक मार्ग या स्थान की ओर रखें, जिससे सामुदायिक सुरक्षा तंत्र और अधिक मजबूत हो सके।
रायगढ़ पुलिस का यह अभियान न केवल अपराध नियंत्रण बल्कि समाज में सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रोत्साहित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा ने बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले ए… – भारत संपर्क| iPhone में कैमरा सेटिंग कैसे करें, अच्छी फोटो-वीडियो कैसे बनेंगी? – भारत संपर्क| जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली ता… – भारत संपर्क| Best Course: बीटेक कंप्यूटर साइंस या बीटेक डेटा साइंस, किसमें स्कोप ज्यादा?…| श्रावण मास का तृतीय सोमवार पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले…- भारत संपर्क