सड़क पर भरा पानी, मंदिर नहीं जा पाए लोग- भारत संपर्क

0

सड़क पर भरा पानी, मंदिर नहीं जा पाए लोग

कोरबा। प्रगति नगर कॉलोनी दीपका के अष्टभुजी मंदिर परिसर समेत आसपास सड़क पर बारिश का पानी भर गया। सावन में रोजाना पूजा करने पहुंचने वाले श्रद्धालु भी मंदिर नहीं आ पाए। वहीं प्रगति नगर कॉलोनी के दो-तीन ब्लॉक के आंगन में भी बारिश का पानी भर गया। सड़क से भी पानी की निकासी नहीं होने पर कॉलोनीवासी परेशान रहे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह किसी तरह मंदिर पहुंचकर पूजा की, मगर शाम को परिसर में भरे पानी का भराव अधिक होने पर मंदिर नहीं जा पाए। अष्टभुजी मंदिर में मां दुर्गा, महादेव, साईं बाबा व बजरंग बली की मूर्ति स्थापित है। मंदिर में रोजाना सुबह-शाम विशेष पूजा की जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में उंगली चूसने से रोकने के चक्कर में बच्चे की उंगली सूजी, टिश्यू डैमेज, डॉक्टरों… – भारत संपर्क| अब मुफ्त में नहीं मिलेगा Windows 10 सिक्योरिटी सपोर्ट, देना होगा सालाना चार्ज – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ के छाल जंगल में बाघ की दस्तक, आसपास क्षेत्र में दहशत में ग्रामीण – भारत संपर्क न्यूज़ …| *शाला प्रवेश उत्सव दोकड़ा में शामिल हुई विधायक गोमती साय..प्रत्येक बच्चे को…- भारत संपर्क| चीन की घटिया हरकतें फिर उजागर! Ali Express ने हिंदू देवताओं का किया घोर अपमान, डोरमैट…