Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क

0
Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क
Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बैंक हॉलिडे

अगर आपको अगस्त 2025 में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो अभी से सावधान हो जाइए. इस महीने में कई त्योहारों और छुट्टियों की वजह से बैंक कई दिन बंद रहेंगे. अगर आप बिना प्लानिंग के बैंक पहुंचे और वहां ताला लटका मिले, तो परेशानी हो सकती है. इसलिए, पहले से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देख लें और अपने काम की योजना बना लें.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त 2025 में अलग-अलग राज्यों और जोन में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. भारत में बैंक छुट्टियां जोन के हिसाब से तय होती हैं. हर राज्य में एक से चार जोन हो सकते हैं, और जिस जोन में छुट्टी होती है, वहां के सभी बैंक उस दिन बंद रहते हैं. इससे बचने के लिए अपने काम पहले से निपटा लें, ताकि आखिरी समय में दिक्कत न हो.

इस तारीख को बंद रहेंगे बैंक

  1. 3 अगस्त- रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. त्रिपुरा में इस दिन केर पूजा की भी छुट्टी होगी.
  2. 8 अगस्त- सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  3. 9 अगस्त- रक्षाबंधन की वजह से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे.
  4. 13 अगस्त- मणिपुर में देशभक्ति दिवस के चलते बैंक बंद रहेंगे.
  5. 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  6. 16 अगस्त- गुजरात और महाराष्ट्र में जन्माष्टमी और पारसी नववर्ष के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  7. 26 अगस्त- कर्नाटक और केरल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी होगी.
  8. 27 अगस्त- गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन की वजह से आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
  9. 28 अगस्त- ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में नुआखाई के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  10. 9 और 23 अगस्त- दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  11. वहीं,10, 17, 24 और 31 अगस्त को रविवार होने की वजह से सभी बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

अपने जरूरी बैंक काम, जैसे लोन, जमा, या अन्य लेन-देन, पहले से पूरा कर लें. छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहने पर आपको परेशानी हो सकती है. अगर आपको और जानकारी चाहिए, तो RBI की वेबसाइट पर छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. पहले से प्लानिंग करें और परेशानी से बचें. हालांकि, इस दौरान बैंकों में ऑनलाइन कामकाज होता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सड़क निर्माण की शर्त पर हुआ था मतदान, विधायक सुशांत ने…- भारत संपर्क| रवींद्र जडेजा ने बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले ए… – भारत संपर्क| iPhone में कैमरा सेटिंग कैसे करें, अच्छी फोटो-वीडियो कैसे बनेंगी? – भारत संपर्क| जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली ता… – भारत संपर्क| Best Course: बीटेक कंप्यूटर साइंस या बीटेक डेटा साइंस, किसमें स्कोप ज्यादा?…