पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क

पाकिस्तान में रविवार (27 जुलाई) को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल है. वहीं घायलों में फिलीपींस की एक महिला है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से बस खाई में गिरकर पलट गई.
जानकारी के मुताबिक ये हादसा रविवार सुबह हुआ. इस्लामाबाद से लाहौर जा रही बस पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में बलकसार के निकट खाई में गिर गई. इस दौरान बस में 40 यात्री सवार थे. जिनमें से करीब 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस का एक टायर फट जाने के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलटकर खाई में गिर गया.
8 लोगों की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
चकवाल जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण (डीएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सईद अख्तर के मुताबिक इस हादसे में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में बस चालक भी शामिल है. उन्होंने बताया कि हादसे में जख्मी सभी लोगों को चकवाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
डीसी ने घायलों से की मुलाकात
चकवाल की उपायुक्त सारा हयात और सहायक आयुक्त जीशान शरीफ जिला स्वास्थ्य मुख्यालय (DHQ) अस्पताल पहुंचे घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान डीसी हयात ने घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया.
मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल
घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं जिनमें एक आठ महीने का और एक एक साल का था. इसके साथ ही मृतकों में 14 और 2 साल की दो बहनें शामिल हैं, जबकि उनकी मां घायल हैं. घायलों में फिलीपींस की एक महिला, जिसकी पहचान एमी डेला क्रूज के रूप में हुई है और जिसकी शादी लाहौर में हुई थी भी शामिल है.
रेस्क्यू 1122 ने दुर्घटनास्थल पर 6 बचाव वाहन भेजे थे, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मोटरवे पुलिस, चकवाल पुलिस और फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. कुछ घायलों को कल्लर कहार तहसील मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य और शवों को चकवाल डीएचक्यू अस्पताल ले जाया गया.
चार लोगों की हालत गंभीर, रावलपिंडी रेफर
डीएचक्यू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुख्तार सरवर नियाजी के मुताबिक 12 घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रावलपिंडी रेफर किया गया है. इधर चकवाल जिला पुलिस अधिकारी अहमद मोहिउद्दीन ने घटना का संज्ञान लिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर भेजी। चकवाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मौके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है.