रवींद्र जडेजा ने बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले ए… – भारत संपर्क

0
रवींद्र जडेजा ने बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले ए… – भारत संपर्क

रवींद्र जडेजा का ऐतिहासिक कारनामा. (फोटो- pti)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम की और से जुझारू बल्लेबाजी देखने को मिली. दिन की शुरुआत में केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने लीड को कम करने का काम किया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया, जो इंग्लैंड में इससे पहले कोई भी एशियाई खिलाड़ी नहीं कर सका था.

रवींद्र जडेजा का ऐतिहासिक कारनामा
मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने इस मैच में 31 रन बनाते ही इतिहास रच दिया और एशिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के साथ-साथ 30 विकेट भी हासिल किए हैं. उनकी गेंदबाजी में पहले से ही 30 विकेटों का आंकड़ा पार हो चुका था, अब 100 रन पूरे करते ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया.

1⃣0⃣0⃣0⃣ Test runs in England & going solid 💪 💪
Well done, Ravindra Jadeja 👍
Updates ▶️ | #ENGvIND | @imjadeja pic.twitter.com/makPRXnlsb
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025

जडेजा की इस उपलब्धि का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि इंग्लैंड की पिचें हमेशा से तेज गेंदबाजों और स्विंग के लिए मददगार मानी जाती हैं. ऐसी परिस्थितियों में एक स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रन और विकेट का यह दोहरा कारनामा जडेजा की काबिलियत को दर्शाता है. वहीं, गैरी सोबर्स के बाद वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में नंबर 6 से 11 के बीच बल्लेबाजी करते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
जडेजा ने फिर जड़ा अर्धशतक
रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 50 रन का आंकड़ा भी छुआ. इस सीरीज में उनका ये 5वां अर्धशतक है. उन्होंने इस सीरीज के लगभग हर एक मैच में टीम के लिए बल्ले से योगदान दिया है. वहीं, इंग्लैंड में नंबर 6 से 11 के बीच बल्लेबाजी करते हुए एक सीरीज में 5 अर्धशतक लगाने वाले वह पहले एशियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क| सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना- भारत संपर्क