iPhone में कैमरा सेटिंग कैसे करें, अच्छी फोटो-वीडियो कैसे बनेंगी? – भारत संपर्क

0
iPhone में कैमरा सेटिंग कैसे करें, अच्छी फोटो-वीडियो कैसे बनेंगी? – भारत संपर्क
iPhone में कैमरा सेटिंग कैसे करें, अच्छी फोटो-वीडियो कैसे बनेंगी?

Apple iPhoneImage Credit source: Freepik

iPhone का कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी पॉपुलर है. अगर आप चाहते हैं कि आपके iPhone से खींची गई फोटो और बनाई गई वीडियो प्रोफेशनल दिखे, तो इसके लिए सही कैमरा सेटिंग और कुछ जरूरी टिप्स का जानना बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि iPhone कैमरा की कौन-कौन सी सेटिंग्स जरूरी हैं और उन्हें कैसे सेट करें ताकि आपकी फोटो-वीडियो और भी शानदार बनें.

iPhone में कैमरा सेटिंग्स कैसे करें?

कैमरा रेजोल्यूशन और फॉर्मेट सेट करें. इसके लिए सेटिंग्स में जाएं कैमरा पर क्लिक करें और Formats पर जाएं. यहां दो ऑप्शन मिलेंगे.

High Efficiency (HEIF/HEVC) स्टोरेज बचाता है. Most Compatible (JPEG/H.264) सभी डिवाइस में आसानी से चलेगा. प्रोफेशनल क्वालिटी के लिए HEIF/HEVC बेहतर है, लेकिन शेयरिंग आसान चाहिए तो JPEG चुनें.

ग्रिड ऑन करें, फोटो फ्रेमिंग के लिए जरूरी

इसके लिए आपको सेटिंग्स ओपन करनी है कैमरा पर जाएं और Grid पर क्लिक करें और उसे ऑन करें. इससे 3×3 लाइनें दिखेंगी, जिससे आप बेहतर कंपोजिशन के साथ फोटो ले सकेंगे.

HDR (High Dynamic Range) ऑन करें

इसे ऑन करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और कैमरा पर क्लिक करें. इसके बाद Smart HDR (या Auto HDR) के ऑप्शन को ऑन कर दें. HDR से डार्क और ब्राइट दोनों बैलेंस अच्छे होते हैं और डिटेल ज्यादा साफ आती है.

Video रिकॉर्डिंग क्वालिटी सेट करें

वीडियो रिकॉर्डिंग सेट करने के लिए सेटिंग्स में जाए और कैमरा पर क्लिक करें. इसके बाद Record Video में 720p, 1080p, 4K और 60fps तक चुन सकते हैं. अच्छी क्वालिटी के लिए 4K at 30fps या 1080p at 60fps सेलेक्ट करें. वीडियो स्मूद और शार्प बनेगी.

अच्छी फोटो और वीडियो के लिए क्या करें

नेचुरल लाइट में फोटो-वीडियो अच्छी बनती हैं. सुबह या शाम की हल्की धूप में फोटो लें. इसे गोल्डन ऑवर कहा जाता है. पीछे से लाइट ना आए तो फोटो डार्क हो सकती है. लाइट सामने से आती है तो फोटो बढ़िया आती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क