क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक – भारत संपर्क

0
क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक – भारत संपर्क
क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक

थाई-कंबोडिया जंग

कंबोडिया और थाईलैंड के बीच पिछले 4 दिनों से जारी जंग में अब तक कम से कम 32 लोग की मौत हो गई है और कम से कम 2 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते शनिवार रात सीजफायर का ऐलान किया था. उन्होंने घोषणा की थी कि थाईलैंड और कंबोडिया के नेता आपसी सीजफायर (सीजफायर) के लिए जल्द ही मुलाकात करेंगे. हालांकि दोनों देशों के बीच रविवार को भी गोलीबारी जारी रही है.

इस बीच खबर है कि थाईलैंड और कंबोडिया के नेता सोमवार (28 जुलाई) को मलेशिया में शत्रुता समाप्त करने के लिए बातचीत करेंगे. थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि चल रहे युद्ध के बीच थाईलैंड और कंबोडिया के नेता सोमवार को मलेशिया में मिलेंगे.

दोनों देशों के नेता करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता जिरायु हुआंगसाप ने कहा कि मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के क्षेत्र में शांति प्रयासों पर चर्चा के निमंत्रण पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाईवार्ता में शामिल होंगे. जिरायु ने कहा कि फुमथम के कंबोडियाई समकक्ष हुन मानेट भी वार्ता में शामिल होंगे.

कंबोडिया ने भी युद्धविराम पर जताई सहमति

वहीं कंबोडिया ने थाईलैंड के साथ युद्धविराम पर सहमति जताई है. कंबोडिया के प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें कंबोडिया और थाईलैंड की सेनाओं और जनता के लिए सकारात्मक खबर की घोषणा की. पोस्ट में जानकारी दी गई कि थाई पक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति के युद्धविराम के अनुरोध पर सहमति जताई है.

जंग के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे दोनों देश

कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में बीते गुरुवार को झड़पें शुरू हुईं थीं, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. लड़ाई के लिए दोनों ही एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. थाई और कंबोडियाई अधिकारियों के मुताबिक इस जंग में अब तक कम से कम 32 लोग की मौत हो गई है और कम से कम 2 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

US राष्ट्रपति ट्रंप ने की थी बात

इधर बीते शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड के नेताओं से दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बात की है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि उन्होंने कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से थाईलैंड के साथ युद्ध रोकने के बारे में बात की है. साथ ही थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई से भी बात की और युद्ध को समाप्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने ये भी कहा था कि ‘कंबोडिया की तरह थाईलैंड भी तत्काल युद्धविराम और शांति चाहता है.

रविवार को भी जारी रही गोलीबारी

हालांकि CNN की खबर के मुताबिक रविवार तड़के भी थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर गोलीबारी जारी रही. बताया जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार सुबह 6:40 बजे, कंबोडियाई तोप के गोले सुरिन प्रांत में एक नागरिक के घर पर गिरे. स्थानीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे तक भारी हथियारों की आवाजें छिटपुट रूप से सुनी जा सकती थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क