फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क

0
फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क
फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम

इजराइल के खिलाफ मैदान में उतरा सऊदी

फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाने को लेकर सऊदी अरब ने इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहले फ्रांस से फिलिस्तीन को मान्यता दिलाने के बाद अब सऊदी संयुक्त राष्ट्र संघ की एक बैठक की अध्यक्षता करने जा रहा है, जिसमें इजराइल और फिलिस्तीन के 2 राष्ट्र सिद्धांत पर बहस होगी.

फ्रांस 24 के मुताबिक यह बैठक पेरिस में 28 और 29 जुलाई को प्रस्तावित है. बैठक में मृत पड़ चुके 2 राष्ट्र के सिद्धांत को फिर से नए सिनेरियो में लाया जाएगा. यह बैठक ऐसे वक्त में होने जा रही है, जब गाजा में मानवीय आपदा को लेकर इजराइल बुरी तरह घिर चुका है.

फिलिस्तीन को लेकर एक्टिव है सऊदी अरब

फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाने को लेकर सऊदी अरब सबसे ज्यादा एक्टिव है. अल अरबिया के मुताबिक सऊदी पूरी दुनिया में 2 राष्ट्र के सिद्धांत को मुखर है. सऊदी के प्रयास के कारण ही फ्रांस ने इजराइल को दरकिनार कर फिलिस्तीन को मान्यता देने की बात कही है.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का मानना है कि फिलिस्तीन के अलग देश बनते ही गाजा और अन्य इलाकों में शांति आ जाएगी. सऊदी गाजा और हमास में शांति स्थापित करने को लेकर अहम भूमिका निभा रहा है.

अब सम्मेलन के जरिए खेल करने की तैयारी

यूएन सम्मेलन के जरिए अब सऊदी अरब इजराइल के खिलाफ खेल करने की तैयारी में है. फ्रांस के विदेश मंत्री के मुताबिक अब सबकी नजर ब्रिटेन पर है. ब्रिटेन अगर फिलिस्तीन को मान्यता देने की बात करता है तो इजराइल के साथ बड़ा खेल हो सकता है.

ब्रिटेन फ्रांस की तरह संयुक्त राष्ट्र संघ का स्थाई सदस्य है. इन दोनों देशों के साथ आने से इजराइल अलग-थलग पड़ जाएगा. क्योंकि चीन और रूस पहले से ही उसके खिलाफ है.

फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाने का विरोध क्यों?

इजराइल के प्रधानमंत्री का कहना है कि फिलिस्तीन को अगर अलग देश बनाया गया तो ये आतंकवादियों का अड्डा बन जाएगा. अलग देश बनते ही फिलिस्तीन को सेना और हथियार रखने की छूट मिल जाएगी.

इजराइल को डर है कि इसके बाद फिलिस्तीन पूरी तरह ईरान के कंट्रोल में जाएगा. उसका दुश्मन ईरान उसकी सीमा के करीब आ जाएगा. यही वजह है कि इजराइल इसका खुलकर विरोध करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जिला जनसंपर्क कार्यालय के राजकुमार हुए पदोन्नत, सहायक संचालक श्रीमती सिदार…- भारत संपर्क| UP में 10 जिलों के DM का ट्रांसफर, IAS मेधा रूपम बनीं नोएडा की नई जिलाधिकार… – भारत संपर्क| ‘अभी जूता से मारेंगे’… पंचायत सचिव को धमकाने वाले RJD विधायक भाई वीरेंद्र…| इंजीनियरिंग की पढ़ाई Hindi में शुरू होगी! भारतीय भाषा पुस्तक योजना के तहत कई…| कैसा होगा नया देश फ़िलिस्तीन, क्या दो-राज्य समाधान ही है आखिरी विकल्प? – भारत संपर्क