Raigarh News: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म… आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

0
Raigarh News: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म… आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

रायगढ़ । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को लैलूंगा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोर बालिका द्वारा थाना लैलूंगा में मन्नू उर्फ अभिमन्यु खड़िया के विरुद्ध आवेदन देकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, थाना लैलूंगा थाने में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में बिना नंबरी अपराध दर्ज कर महिला उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार द्वारा पीड़ित बालिका का विस्तृत कथन लिया गया जिसमें महिला बालिका बताई कि मन्नू खड़िया उसे पसंद करता हूं, शादी करूंगा कहता था । 23 जनवरी को मन्नू अपने साथ रायगढ़ घूमाने के बहाने अपने रिश्तेदार के यहां चिराईपानी, पूंजीपथरा ले गया । जहां रात में शारीरिक संबंध बनाया । सुबह घर वालों को नाबालिक होना पता चलने पर दोनों को जाने बोले । मन्नू खड़िया वहां से ग्राम लिंजीर अपने एक और परिचित के यहां ले गया । जहां तीन दिन तक रखा और शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद गांव लाकर छोड़ दिया, बालिका अपने माता-पिता को घटना बताई जिसके बाद थाना लेलूंगा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । कल 07 फरवरी को डायरी थाना पूंजीपथरा लाकर पेश किया गया । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा डायरी का अवलोकन कर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल आरोपी मन्नू खड़िया की गिरफ्तारी के लिए लैलूंगा थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया । आरोपी की विधिवत गिरफ्तार कर आज दोपहर आरोपी न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने जारी की 71 जिलाध्यक्षों की सूची, जयवर्धन सिंह को म… – भारत संपर्क| ममेरे भाई से थे पत्नी के अवैध संबंध, पहले शराब पिलाई फिर शख्स ने की BJP नेत… – भारत संपर्क| 20 लाख वसूलने हैं, वीडियो बनाकर लाओ… कोचिंग संचालक ने छात्रा को किया…| रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर EU ने फंसाया असली पेंच, डेर का बयान- शर्तों से पीछे नहीं… – भारत संपर्क| BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन का एक और मौका, कल तक करें…